UP: यूपी के गाजियाबाद में महिला ने तीन बच्चों के साथ जहर खाकर की खुदकुशी, बीमार पति के इलाज से थी परेशान
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ: गाजियाबाद के लोनी जिले से ख़ुदकुशी का एक मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने शनिवार को अपने पति के इलाज से परेशान होकर तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया. जिससे चारों की तड़प कर मौत हो गई. महिला के बारे में बताया जा रहा है कि उसने अपने पति का टीबी का इलाज नहीं होने पर परेशान होकर यह कदम उठाया है. जहर खाने के बाद महिला और इकलौते बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो बेटियों की इलाज के दौरान रविवार सुबह मौत हो गई. वारदात गाजियाबाद जिले के लोनी में ट्रॉनिका सिटी थाना इलाके की इलाचीपुर गांव की है. महिला ने इस कदम को पति को घर से बाहर रहने पर उठाया.

जानकारी के अनुसार इलायचीपुर गांव अमन गार्डन कॉलोनी में मोनू नाम का शख्स अपने परिवार के साथ रहता है. वह मजदूरी का का करता है. घर में उसकी पत्नी और तीन बच्चे, बेटा अंश (3), दो बेटियां मनाली (11) और साक्षी (6) के साथ रहता है. पुलिस के अनुसार मोनू के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. आसपास के लोगों के अनुसार मोनू को करीब तीन माह पहले टीबी हो गई थी. उसका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा था लेकिन तबीयत ठीक नहीं रहती थी. जिससे उसकी पत्नी परेशान रहती थी.इलाज के बाद भी उसका पति ठीक नहीं हो रहा था. यह भी पढ़े: Uttar Pradesh: महिला ने 2 बच्चों को आग के हवाले करके खुदकुशी की

आसपास के लोगों के अनुसार मोनू के पिता राम सिंह की भी मौत टीबी की वजह से हो गई थी. जिसकी वजह से मोनिका परेशान रहती थी. मोनिका पति का इलाज बड़े निजी अस्पताल में कराना चाहती थी. पुलिस पूछताछ में लोगों ने कहा कि निजी अस्पताल में इलाज न कराने पर मोनिका परेशान रहती थी. जिसकी वजह से उसने ख़ुदकुशी कर ली. सीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने पर महिला ने खुद और बच्चों को जहर दिया