दिल्ली विश्वविद्यालय ने गुरुवार को पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. डीयू के पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर दूसरी मेरिट लिस्ट देख सकते हैं. इससे पहले दिल्ली विश्वविद्यालय ने 18 नवंबर को पहली मेरिट सूची जारी की थी. इसके उपरांत 54 पीजी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई. जिन उम्मीदवारों का नाम दूसरी मेरिट सूची में है, उन्हें 27 नवंबर से पहले अपने प्रवेश की पुष्टि करनी होगी. दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा, "एंट्रेंस बेस्ड पीजी पाठ्यक्रमों के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्र 27 नवंबर तक एडमिशन कंफर्म सकते हैं. दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय इस वर्ष दिसंबर से पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू कर सकता है."
दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए संशोधित पोस्ट ग्रेजुएशन के एंट्रेंस और मेरिट आधारित एडमिशन इस वर्ष दिसंबर तक पूरे किए जा सकेंगे. दिसंबर में दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत नए सत्र की कक्षाएं प्रारंभ हो सकेंगी. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा आधारित 61 पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं के क्वेशचन-पेपर और प्रोविजिनल आंसर की जारी कर चुका है.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | अदालत ने दिल्ली विश्वविद्यालय से पाठ्यक्रम के हिसाब से ओबीई परिणाम की जानकारी मांगी
दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (डीयूईटी) 2020 के अंतर्गत इन 61 पीजी कोर्सेस की प्रवेश परीक्षा में सम्म्लित हुए उम्मीदवार प्रश्न-पत्र के साथ-साथ एजेंसी द्वारा जारी की गयी प्रोविजिनल आंसर की परीक्षा पोर्टल पर विजिट करके देख सकते हैं. इसके साथ ही, एजेंसी ने जारी की गयी प्रोविजिनल आंसर की को लेकर आपत्तियां, यदि कोई हों तो, भी आमंत्रित की थी.
दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा, "दिल्ली विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक 27 नवंबर तक दूसरी मेरिट लिस्ट के अनुसार एडमिशन ले सकते हैं. यह छात्र 30 नवंबर तक एडमिशन की फीस का भुगतान कर सकते हैं." इसके अलावा विश्वविद्यालय ने आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा कि पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट 2 दिसंबर को जारी की जाएगी. इस मेरिट लिस्ट के एडमिशन 4 दिसंबर तक चलेंगे.