VIDEO: आगरा में किसानों का अनोखा विरोध प्रदर्शन! पेट के बल लेटकर पहुंचे जिला मुख्यालय, भ्रष्ट अधिकारियों को लेकर चल रहा है आंदोलन

भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पिछले 20 दिनों से किसानों की ओर से आगरा में सीडीओ भवन पर अनशन किया जा रहा है. अब किसान नेता श्याम सिंह चाहर की तबियत बिगड़ गई. जिसके विरोध में आज जिला मुख्यालय के बाहर किसानों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया.

Credit-(X,@dustaktoday)

आगरा, उत्तर प्रदेश: भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पिछले 20 दिनों से किसानों की ओर से आगरा में सीडीओ भवन पर अनशन किया जा रहा है. अब किसान नेता श्याम सिंह चाहर की तबियत बिगड़ गई. जिसके विरोध में आज जिला मुख्यालय के बाहर किसानों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. किसान नेता श्याम सिंह चाहर के साथ चौधरी दिलीप सिंह अपने साथियों के साथ मिलकर एमजी रोड पर पेट के बल लेटते हुए वे जिलाधिकारी ऑफिस पहुंचे.

बता दें की किसान नेता श्याम सिंह चाहर पिछले 20 दिनों से अनशन पर थे. लेकिन  अधिकारियों ने उनकी सुध नहीं ली. जिसके कारण उनकी तबियत बिगड़ गई. जिसके विरोध में किसानों ने पेट के बल लेटते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @dustaktoday नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: किसानों ने मुहावजे को लेकर किया धरना प्रदर्शन, सैकड़ो किसान आगरा के ताज एक्सप्रेसवे पर बैठे, वीडियो आया सामने

जिला मुख्यालय के बाहर किसानों का अनोखा आंदोलन

पिछले 20 दिनों से किसान नेता अनशन पर बैठे

बता दें की पिछले 20 दिनों से दो किसान नेता अनशन पर बैठे हुए है. लेकिन अधिकारियों ने इनकी सुध नहीं ली है. किसान नेता भी जिद पर अड़े हुए की जब तक भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होगी, तब तक वे अनशन खत्म नहीं करेंगे. अधिकारियों की ओर से इन्हें केवल आश्वासन ही दिए जा रहे है.

गोदामों में करोड़ो के घोटाले का खुलासा करने की मांग

जानकारी के मुताबिक़ सहकारिता विभाग में 21 गोदामों में 4 करोड़ 12 लाख रूपए के घोटाले के खुलासे की मांग किसान नेता कर रहे है. इसी को लेकर इनका अनशन शुरू है.किसान नेता श्याम सिंह चाहर के साथी चौधरी दिलीप सिंह दर्जनों किसानों के साथ जिला मुख्यालय पर पहुंचे, जहां उन्होंने सहकारिता विभाग के भ्रष्टाचार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर खूब नारेबाजी की. दर्जनों किसान दोपहर को करीब 12:30 बजे जिला मुख्यालय पर पहुंचे और उन्होंने वहां पर एमजी रोड से लेकर डीएम ऑफिस तक पेट के बल लेटते हुए पहुंचे.

भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई तक जारी रहेगा आंदोलन

किसना नेता दिलीप सिंह ने कहा कि जब तक सहकारिता विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं हो जाती है तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. इस दौरान चौधरी दिलीप सिंह ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस और प्रशासन श्याम सिंह चार और मुझे मारना चाहते हैं जिससे सहकारिता विभाग की भ्रष्ट अधिकारियों को बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि हमारी जान क्यों न चली जाए लेकिन हम लोग अपना आंदोलन और अनशन जारी रखेंगे. उन्होंने ऐलान किया कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो 15 जनवरी को डिविजन कमिश्नर के यहां पर अनशन किया जाएगा.

 

Share Now

\