नई दिल्ली: अर्थव्यवस्था (Economy) में सुस्ती के कारण ऑटोमोबाइल सेक्टर (Automobile Sector) का बुरा हाल हो रहा है. देश में व्यापार करने वाली सभी प्रमुख ऑटो कंपनियों की बिक्री में लगातार गिरावट जारी है. जिसके चलते अब तक हजारों लोगों की नौकरियां जा चुकी है. इस बीच गुरुवार को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि मौजूदा परिस्थिति से ऑटो सेक्टर को उबारने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही समाधान ढूंढ निकल लेगी.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि वर्तमान आर्थिक आंकड़ों में ऑटोमोबाइल क्षेत्र में समस्या बताई जा रही है. ऐसे हालात वैश्विक अर्थव्यवस्था, मांग और आपूर्ति के कारण हुई है. गडकरी ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ऑटोमोबाइल उद्योग के साथ पहले से ही खड़ी है और जल्द ही वित्त मंत्रालय के साथ मिलकर एक समाधान निकाल लिया जाएगा.
यह भी पढ़े- मंदी की मार! दूरसंचार-वाहन, रीयल एस्टेट सेक्टरों में नियुक्ति की रफ्तार पड़ी सुस्त
गौरतलब हो कि वाहन बाजार में सुस्ती का सिलसिला जारी है. जिसके चलते विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त में वाहनों की बिक्री में 30 प्रतिशत की जोरदार गिरावट हुई. कई वाहन विनिर्माताओं ने सरकार से वाहन उद्योग को रफ्तार देने के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की है.
Union Minister Nitin Gadkari: There is a fact that as far as the present economic data is concerned automobile sector is facing problem, because of global economy, demand & supply. Govt is already with the automobile industry & under the Finance Ministry we'll find out a solution pic.twitter.com/F24mvNFyJQ
— ANI (@ANI) September 5, 2019
वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने सरकार से वाहनों पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों में कटौती और पुराने वाहनों के लिये कबाड़ नीति लाने की मांग की है. रविवार को कई वाहन कंपनियों मसलन मारुति सुजुकी इंडिया, हुंदै, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और होंडा के अगस्त माह की बिक्री के आंकड़े आए हैं. सभी प्रमुख वाहन कंपनियों की अगस्त माह की बिक्री 10 प्रतिशत से अधिक घटी है.