केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 13 मार्च: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर विदेश जाकर भारत का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी भारतीय लोकतंत्र और भारतीय संसद का अपमान करने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. राहुल गांधी पर तीखा निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर लंदन जाकर भारत, भारतीय लोकतंत्र और भारत की संसद को अपमानित किया है. यह भी पढ़ें: राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी से लोक सभा में आकर माफी मांगने की मांग की, भारत को बदनाम करने की कोशिश की है

उन्होंने विदेशी धरती पर देश के खिलाफ बोलने और देश को बदनाम करने के मामले में राहुल गांधी पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए आगे कहा कि सदन में झूठे आरोप लगाने वाले राहुल ने विदेशी धरती पर भारत की संसद का भी अपमान किया है. आज से संसद का सत्र (बजट सत्र का दूसरा चरण) शुरू हो रहा है और वे लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हैं.