देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता जा रहा है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Union Health Minister Dr Harsh Vardhan) ने आज लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और संबंधित विभागों के शीर्ष अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम दिल्ली में COVID-19 की वर्तमान स्थिति की निगरानी की समीक्षा की. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया, दिल्ली में 4.11 फीसदी हेल्थ वर्कर (13 पारामेडिक्स, 26 नर्स, 24 क्षेत्र कार्यकर्ता, 33 डॉक्टर सहित) COVID-19 से प्रभावित हैं. यह चिंताजनक है. वर्तमान में दिल्ली में लगभग 100 हॉटस्पॉट हैं, यह संख्या कम होनी चाहिए.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया, विशेषज्ञों के अनुसार हमें COVID-19 से बेहतर तरीके से लड़ने के लिए दिल्ली में सील क्षेत्रों की सख्ती बढ़ाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब तक 33 डॉक्टर 26 नर्स और 24 स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हो चुके हैं. दिल्ली में अब तक 98 हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित होने के बाद राजधानी का नक्शा पूरी तरह से रेड जोन में तब्दील होना सभी के लिए चिंता की बात है. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में कोरोना का कहर: पिछले 24 घंटों में 27 की मौत, अब तक 8,590 मामलों की पुष्टि- राज्य में मृत्यु दर 4.30 प्रतिशत.
दिल्ली में लगभग 100 हॉटस्पॉट-
In Delhi, 4.11% health workers (incl 13 paramedics, 26 nurses, 24 field workers, 33 doctors) are COVID19 affected. This is worrying; Currently, there are around 100 hotspots in Delhi, this number should go down: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan https://t.co/1ooJf7AxXy
— ANI (@ANI) April 28, 2020
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि संक्रमण पाए जाने वाले इलाकों में कम क्षेत्रफल को सील किया जा रहा है, रेड स्पॉट घोषित जिलों का पड़ोसी जिलों से संपर्क बरकरार रहना और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में लॉकडाउन का ठीक से पालन नहीं होने के कारण स्थिति नियंत्रण में नहीं आ पा रही है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, मौजूदा स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने शीर्ष अधिकारियों को दिल्ली की स्थिति पर विशेष ध्यान देने और दिल्ली स्थित एम्स को इस दिशा में दिल्ली प्रशासन को अपनी विशेषज्ञता का लाभ पहुंचाने को कहा गया है.
दिल्ली में COVID-19 संक्रमितों की संख्या पिछले 24 घंटों में 190 नए मामलों के साथ 3,108 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया, दिल्ली में कोरोना वायरस से अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा दिल्ली में कुल संक्रमित लोगों में 877 लोग अब तक पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.