मुंबई: कोरोना महामारी के बीच अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए गृह मंत्रलाय (Home Department) ने अनलॉक-4 के चौथे चरण में 7 सितंबर से मेट्रो (Metro) की सेवओं को फिर शुरू की इजाजत दी है. इसको लेकर केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने बुधवार को मेट्रो रेल का SOP (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर) जारी किया. सरकार के इस फैसले के बाद दिल्ली समेत कई राज्यों में 7 सितंबर से मेट्रो रेल सेवा शुरू होने जा रही है. लेकिन महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिलहाल इस महीने मेट्रो रेल सेवा नहीं शुरू होगी.
महाराष्ट्र सरकार की तरफ से कहा गया कि सितंबर में मेट्रो रेल सेवाओं के संचालन को फिर से शुरू नहीं करने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि मुंबई लाइन -1 और महा मेट्रो ऑपरेशन अक्टूबर में शुरू किया जायेगा या नहीं राज्य सरकार की तरफ से फैसला बाद में लिया जायेगा. यह भी पढ़े: Metro Rail Corporation: मेट्रो की सेवाएं दोबारा शुरू होने पर स्टेशन के प्रवेश द्वारों की संख्या में की जाएगी भारी कमी
Government of Maharashtra has decided not to resume operation of metro rail services in September. Mumbai Line-1 and Maha Metro operations to commence from October or as State Government may decide further.
— ANI (@ANI) September 2, 2020
बता दें कि मुंबई समेत दूसरे अन्य राज्यों में 25 मार्च से ही लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद से ही मेट्रो सेवा बंद हैं. अनलॉक-4 के चौथे चरण में गृह मंत्रलाय के आदेश के बाद दिल्ली, नोएडा, लखनऊ आदि राज्यों में 7 सितंबर से मेट्रो सेवा शुरू होने जा रही है.