तमिलनाडु: तिरुचिरापल्ली (Tiruchirappalli) जिले के नादुकट्टुपट्टी (Nadukattupatti) में बीते कल यानि शुक्रवार को खुले पड़े ट्यूबवेल के एक बोरवेल में दो साल का बच्चा खेलने के दौरान गिर पड़ा. इस सुचना के बाद कसबे में हड़कंप मच गई और आनन-फानन में बचावकर्मियों को बुलाया गया. बचाव दल के पहुंचने के बावजूद अबतक बच्चे को बाहर निकाला नहीं जा सका है. वहीं बचावकर्मीं बच्चे को अब भी बाहर निकालने के प्रयास में लगे हुए हैं.
बच्चे का नाम सुजीत विल्सन (Sujith Wilson) बताया जा रहा है. जिसकी उम्र महज दो वर्ष है. छोटा बच्चा अंधेरी रात में खेलने के दौरान 25 फीट गहरे बोरवेल में गिर पड़ा. बच्चे को बोरवेल में से निकालने के लिए शुक्रवार से प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि पिछले 16 घंटे से बच्चों को सकुशल निकालने की कोशिश की जा रही है, और आगे के 15 घंटे रेस्क्यू के लिए अगले काफी अहम है. यह भी पढ़ें- पोलैंड: विश्व का सबसे छोटा मेल घोड़ा बॉम्बेल, इसकी ऊंचाई है सिर्फ 1 फुट 10 इंच, देखें वीडियो
Tamil Nadu: Efforts underway to rescue a two-year-old boy who fell in a 25-feet deep borewell in Nadukattupatti of Tiruchirappalli district yesterday. pic.twitter.com/KI8SILSiTe
— ANI (@ANI) October 26, 2019
घटना के पश्चात मेडिकल टीम बोरवेल के बाहर से अबोध बालक को ऑक्सीजन उपलब्ध करा रही है. स्वास्थ्य मंत्री विजयबाकर, पर्यटन मंत्री नटराजन, कलेक्टर शिवरसु और एसपी जियाउल हक इस मामले में अपनी कड़ी नजर बनाए हुए हैं.