किसान आंदोलन के बीच पंजाब के अटारी बॉर्डर पर 2 पाकिस्तानी घुसपैठिये ढेर, बड़ी आतंकी साजिश नाकाम
इंडियन आर्मी (Photo Credits: PTI)

चंडीगढ़: केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन गुरुवार को 22वें दिन में प्रवेश कर गया. इस बीच पंजाब (Punjab) में अटारी बॉर्डर (Attari Border) पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने दो घुसपैठियों को मार गिराया है. सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी (Pakistan) घुसपैठियों के पास से हथियार बरामद किए है. फ़िलहाल सर्च ऑपरेशन चल रहा है. जम्मू-कश्मीर : मंदिर में आगजनी की फर्जी खबर फैलाने वाले व्यक्ति पर मामला दर्ज

मिली जानकारी के मुताबिक अमृतसर से सटे अटारी बॉर्डर पर दो घुसपैठिये मारे गए हैं. एक ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने गुरुवार तड़के इन संदिग्ध आतंकियों को मार गिराया है. सुरक्षाबलों ने उनसे हथियार भी बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि सीमा पार से घुसपैठ होता देख बीएएस ने उन्हें रोकने की कोशिश की और दोनों तरफ से फायरिंगशुरू हो गई. फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर सघन तलाशी अभियान चलाया है.

इसी हफ्ते जम्मू-कश्मीर में दो आतंकियों को मार गिराए जाने और अन्य को पुंछ जिले में दबोचे जाने को लेकर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में जारी जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव को प्रभावित करने के लिए पाकिस्तान ने कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों की कश्मीर में घुसपैठ कराने का एक और प्रयास किया.