Arunachal Pradesh: अरुणाचल में कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले, कुल संख्या 16,875 हुई
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

ईटानगर, 10 अप्रैल : अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 16,875 हो गए हैं. एक वरिष्ठ स्वास्थ अधिकारी ने यह जानकारी दी. संक्रमण के नए मामले लोअर दिबांग घाटी जिले से सामने आए हैं.

अधिकारी ने बताया कि एक और व्यक्ति संक्रमण मुक्त हो गया है. राज्य निगरानी अधिकारी डॉ जाम्पा ने बताया कि राज्य में अब 30 उपचाराधीन मरीज हैं, वहीं 16,789 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और संक्रमण से 56 मरीजों की मौत हो चुकी है. यह भी पढ़ें : Vaccination Campaign- Vaccine Festival: देश में कल से शुरू होगा चार दिवसीय टीका उत्सव, राज्यों में तैयारी तेज

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अब तक राज्य में एक लाख से अधिक लोगों को संक्रमण रोधी टीका लग चुका है.