कोलकाता, 25 जून: पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले में ओंडा स्टेशन के पास रविवार को दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिससे 13 डिब्बे पटरी से उतर गए दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार ने मीडियाकर्मियों को बताया कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. यह भी पढ़े: Goods Trains Collide In West Bengal: पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में रेल हादसा, दो माल गाड़ियों की टक्कर में कई बोगियां पटरी से उतरीं- Video
मनीष ने बताया, "दो ट्रेनों में से एक के ड्राइवर को मामूली चोटें आईं और फिलहाल उसका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है उन्होंने यह भी कहा कि संभवत: जिस मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मारी थी, उसके ड्राइवर को झपकी आ गई होगी और इसी वजह से वह सिग्नल चूक गया उन्होंने कहा, "टक्कर के कारण दोनों ट्रेनों के कुल 13 डिब्बे पटरी से उतर गए.
उन्होंने पुष्टि की कि जब दुर्घटना हुई तब सिग्नल "रेड" था। हादसे के कारण ओवरहेड तार भी क्षतिग्रस्त हो गया दुर्घटना के बाद लाइन पर ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईंउन्होंने कहा कि बहाली का काम जारी है और बहुत जल्द सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी दुर्घटना के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे की कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, वहीं कुछ के रूट्स बदले गए है.