Goods Trains Collide In West Bengal: पश्चिम बंगाल में बड़ा रेल हादसा हुआ है. यह हादसा बांकुड़ा जिले में हुआ है. यहां दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिसके बाद कई डिब्बे पटरी से उतर गए. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार यह हादसा रविवार तड़के करीब चार बजे ओंडा स्टेशन पर हुआ. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी अपनी रफ़्तार से आगे की तरफ से जा रही थी. इस बीच दूसरी मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद इधर उधर हो गए.
वहीं हादसे की सूचना रेल से जुड़े अधिकारियों को मिलने के बाद वे घटना स्थल पर पहुंचे हुए हैं और पटरी से डब्बे को हटाने का काम जारी है. ताकि रेल यात्रा बाधित ना हो सके. क्योंकि रेल हादसे के बाद एक तरफ से आने जाने वाली कई गाडियों को दूसरे रूट से आगे जाने के लिए डायवर्ट किया ग्फ्या है. यह भी पढ़े: Another Goods Train Derailed in Odisha: ओडिशा में एक और ट्रेन पटरी से डिरेल, बरगढ़ में मालगाड़ी की 6 डिब्बे पटरी से उतरीं (Watch Video)
Video:
#WATCH | West Bengal: Two goods trains collided at Onda railway station in Bankura. Rail operation on Kharagpur–Bankura–Adra line has been halted. More details awaited. pic.twitter.com/T4sL5rn7Rp
— ANI (@ANI) June 25, 2023
Tweet:
Two goods trains collided with each other near West Bengal's Bankura in the wee hours of Sunday, resulting in the derailment of several boggies. The incident happened at Onda station. More details are awaited. pic.twitter.com/rKLa2wGTk6
— Press Trust of India (@PTI_News) June 25, 2023
बताया जा रहा है कि दोनों मालगाड़ियों की टक्कर में एक माल गाड़ी के ड्राईवर को कुछ चोटें आई है. जिसे रेल हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उसे उपचार दिया जा रहा है. हालांकि अब तक यह मालूम नहीं पड़ पाया है कि दोनों मालगाड़ियो में माल लदे थे या नहीं. माल लदे थे तो दोनों गाड़ियां कहा जा रही थी.