Jalgaon Accident: जलगांव में शनिवार रात एक भयानक हादसा हो गया. दो बाइक सामने से आ रही कार से टकरा गईं. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई. इसमें चार लोग घायल हुए हैं.जलगांव के दहिवाड फाटे के पास ये भीषण हादसा हुआ. शनिवार रात दो दुपहिया वाहन एक कार से टकरा गए.इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. तो वही चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए. घायलों का नजदीकी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक़, जलगांव के अमलनेर तहसील के दहिवाड में शनिवार रात करीब दस बजे दो तेज रफ्तार दोपहिया वाहनों ने सामने से आ रही ओमनी वैन को टक्कर मार दी. इस भयानक हादसे में चोपड़ा के तीन युवकों की मौत हो गई है. तो वैन चालक समेत चार लोग घायल हो गए. ये भी पढ़े:Jalgaon Hit and Run Case: तेज रफ़्तार कार सवार ने सड़क से जा रही महिला को मारी टक्कर, घायल हुई महिला, जलगांव की घटना (Watch Video
इस हादसे में शुभम ओंकार पारधी, विजय बालू पाटिल और केवाराम पावरा की मौत हो गई. ये सभी चोपड़ा के रहने वाले थे. चोपड़ा से छह लोग दोपहिया वाहन पर मंगरुल में कैटरर्स के तौर पर काम करने आए थे.काम खत्म करने के बाद सभी लोग दो बाइक से चोपड़ा जा रहे थे. उसी समय दहिवाड के पास सामने से आ रही टैक्सी से इनकी बाइक टकरा गई. घायलों की हालात गंभीर बताई जा रही है.