नई दिल्ली: लगभग पूरी दुनियां कोरोना महामारी से परेशान है. इस दौरान कई देशों में कर्मचारियों को 'वर्क फ्रॉम होम' यानि घर से काम करने के लिए कहा गया है. इसी कड़ी में ट्विटर (Twitter) ने भी अपने कर्मचारियों को 'वर्क फ्रॉम होम' यानि घर से काम करने के लिए कहा है. इसी बीच ट्विटर ने बीते मंगलवार को कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए सितंबर से पहले ऑफिस खोलना काफी मुश्किल लगता है. इसके साथ ही ट्विटर ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी के खत्म होने के बाद भी उसके ज्यादातर कर्मचारी हमेशा के लिए 'वर्क फ्रॉम होम' यानी कि घर से ही काम करेंगे.
इतना ही नहीं 'वर्क फ्रॉम होम' के दौरान ट्विटर अपने कर्मचारियों को सामान्य कामकाजी दिन की तरह ही भुगतान करेगा. ट्विटर ने मंगलवार को देर रात एक बयान जारी करते हुए कहा, 'पिछले कुछ महीनों में साबित हो गया है कि यह मॉडल काम कर सकता है. इसलिए यदि हमारे कर्मचारी एक ऐसी भूमिका और स्थिति में हैं जो उन्हें घर से काम करने में सक्षम बनाता है और वे हमेशा के लिए ऐसा चाहते हैं, तो हम ऐसा करेंगे. इसके अलावा ट्विटर ने कहा है कि अगर उसके कर्मचारियों को इस दौरान कोई परेशानी होती है तो उसके कुछ ऑफिस जब उन्हें लगेगा कि सब कुछ सही है तो खुलेंगे.
बता दें कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गूगल (Google) और फेसबुक (Facebook) ने पहले ही अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए इस साल के अंत तक 'वर्क फ्रॉम होम' करने के लिए कहा है.