TRUMP VIDEO: डोनाल्ड ट्रंप ने PM मोदी के गुस्से का किया जिक्र, 'सच्चे दोस्त' को बताया 'सबसे अच्छा इंसान'

नई दिल्ली 10 अक्टूबर : अभिनेत्री से राजनेता बनीं कंगना रनौत ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक पॉडकास्ट को अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर शेयर किया. इस पॉडकास्ट में ट्रंप ने पीएम मोदी को सबसे अच्छा इंसान बताते हुए उन्हें 'टोटल किलर' करार दिया. सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर पॉडकास्ट को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने कैप्शन में लिखा, "पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लैग्रेंट पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री मोदी को सबसे अच्छा इंसान बताया, लेकिन साथ ही उन्हें 'टोटल किलर' (ऐसे शख्स जो सफल हैं, आक्रामक हैं और किसी भी स्थिति से निपटने में पारंगत) बताया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामक जवाबी कार्रवाई की धमकी देकर उन्हें आश्चर्यचकित कर दिया, जब उन्होंने कहा कि हम उनसे निपट लेंगे, भारत ने सैकड़ों वर्षों से उन्हें हराया है. इसकी तुलना मुंबई में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए की बेरुखी से करें.

भारत का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा कि नरेंद्र मोदी के आने से पहले भारत में हर साल पीएम बदला जाता था. वहां बहुत ज्यादा अस्थिरता थी. इसके बाद वह आए. वह महान हैं. वह मेरे मित्र हैं. बाहर से वह ऐसे दिखते हैं, जैसे वह आपके पिता हैं. वह सबसे अच्छे हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने कॉमेडियन एंड्रयू शुल्ट्ज और आकाश सिंह के साथ 'फ्लैग्रैंट' नामक पॉडकास्ट में ये बातें कही. 88 मिनट लंबे साक्षात्कार के लगभग 37 मिनट तक उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपने संबंधों का जिक्र किया. यह भी पढ़ें : America: अमेरिका में चुनाव के दिन हमले की साजिश करने के आरोपी अफगान शख्स को एफबीआई ने गिरफ्तार किया

Donald Trump on PM Modi:

ट्रंप ने आगे कहा कि 'हाउडी मोदी' 2019 में टेक्सास के ह्यूस्टन में भारतीय समुदाय का एक कार्यक्रम था. एनआरजी स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी और दोनों देशों के बीच संबंधों को दर्शाया गया. उन्होंने कहा कि स्टेडियम में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग पागल हो रहे थे और हम घूम रहे थे..हम उनके बीच में थे, हर किसी को हाथ हिला रहे थे. आपको बताते चलें, ट्रंप इससे पहले भी कई मौके पर प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्हें 'शानदार व्यक्ति' बता चुके हैं.