Video: उत्तरप्रदेश के झांसी कानपुर नेशनल हाईवे पर आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. जिसमें प्याज से लदा ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलटी हो गया और ट्रक में आग लग गई. इस दौरान ट्रक धूं-धूं करके जलने लगा, ट्रक में ड्राइवर और क्लीनर मौजूद थे.
जानकारी के मुताबिक़ लोगों ने ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को बाहर निकाला. हालांकि इस हादसे में ये दोनों भी झुलस गए है. दोनों को इलाज के हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. ये भी पढ़े :Video: चलती ट्रेन में चढ़ने की जल्दबाजी में शख्स फिसलकर लाइन पर गिरा, आरपीएफ की मदद से बची जान, झांसी रेलवे स्टेशन की घटना का वीडियो आया सामने
झांसी के पास ट्रक का हुआ एक्सीडेंट
झांसी
पूंछ थाना क्षेत्र के सेसा गांव में भीषण सड़क हादसा
हादसे में एक ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलटा
ड्राइवर को नींद की झपकी आने के हुआ हादसा
झांसी की तरफ प्याज लादकर आ रहा था ट्रक
पूंछ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे के पास का मामला@jhansipolice @Uppolice #jhansi #niwantimes pic.twitter.com/eBrw8X9xVo
— NiwanTimes (@NiwanTimesInd) September 17, 2024
जानकारी के मुताबिक़ गुवाहाटी से प्याज लेकर कानपुर की ओर जा रहा ट्रक पूंछ पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आनेवाले सेसा गांव के ओवेरब्रिज के नीचे अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और पलटी हो गया, जिसके बाद ट्रक में धमाका हुआ और आग लग गई. बताया जा रहा है की ड्राइवर को झपकी आने के कारण ये हादसा हुआ है. इस घटना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाडियां भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.