
जम्मू-कश्मीर के त्राल (जिला पुलवामा) में 15 मई को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया. इनमें सभी आतंकी स्थानीय थे. एनकाउंटर का एक ड्रोन वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक आतंकी को मरने से पहले तड़पते हुए साफ देखा जा सकता है.
क्या दिखा ड्रोन वीडियो में?
ड्रोन वीडियो में आतंकियों को एक घर में छिपा हुआ दिखाया गया है. फिर जैसे ही सेना फायरिंग करती है, एक आतंकी को गोली लगती है और वह जमीन पर गिरकर तड़पता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसे देखकर आतंकियों की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है.
मारे गए आतंकियों के नाम
इस एनकाउंटर में जैश के जिन तीन आतंकियों को मारा गया, उनके नाम हैं:
-
आसिफ अहमद शेख
-
आमिर नजीर वानी
-
यावर अहमद बट्ट
तीनों त्राल के ही रहने वाले थे. मुठभेड़ त्राल के नादेर गांव में हुई और खबर लिखे जाने तक इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी था.
Tadapne wali maut by 42RR 💀
Tral encounter today, 3 terr0rists neutralized !! pic.twitter.com/gytt6aSd10
— KiloMike2🇮🇳 (@TacticalKafir) May 15, 2025
कैसे शुरू हुआ ऑपरेशन?
सेना को खुफिया जानकारी मिली थी कि त्राल के नादेर गांव में कुछ आतंकी छिपे हैं. इसके बाद सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने इलाके को घेर लिया. जब संदिग्ध हलचल दिखी, तो फायरिंग शुरू हुई और तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया.
📍The hunt continues
Tral Encounter Drone Shot
Sabko chun chunkar marenge, terrorists days are numbered
Video source- @AnuveshRath pic.twitter.com/ODYQ1jCnhb
— OsintTV 📺 (@OsintTV) May 15, 2025
48 घंटे में दूसरा एनकाउंटर
त्राल की यह मुठभेड़ पुलवामा जिले में पिछले 48 घंटों में दूसरा एनकाउंटर है. इससे पहले मंगलवार को शोपियां जिले के जिनपथेर केलर इलाके में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया था. इस ऑपरेशन को “ऑपरेशन केलर” नाम दिया गया था.
शोपियां के आतंकी कौन थे?
-
शाहिद कुट्टे: शोपियां का रहने वाला था. वह मार्च 2023 में लश्कर में शामिल हुआ था और बीजेपी सरपंच की हत्या में शामिल था.
-
अदनान शफी डार: वह भी शोपियां के वंडुना गांव का था. उसने अक्टूबर 2024 में लश्कर जॉइन किया था और एक गैर-स्थानीय मजदूर की हत्या में शामिल रहा.
पहलगाम हमले के बाद सख्ती बढ़ी
हाल ही में पहलगाम में हुए हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. शोपियां के कई इलाकों में पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें आतंकियों की जानकारी देने पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है.
सुरक्षाबलों की सख्त कार्रवाई से जम्मू-कश्मीर में आतंकी नेटवर्क पर लगातार वार हो रहा है. ड्रोन से निगरानी और तेजी से एक्शन की वजह से कई आतंकी मारे जा चुके हैं. त्राल और शोपियां में हुए ये दो ऑपरेशन साफ इशारा करते हैं कि अब आतंकियों के छिपने की कोई जगह नहीं बची है.