उत्तराखंड के देहरादून में मसूरी रोड पर चुनाखल के पास एक कार के खाई में गिरने से एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में देहरादून के एक प्रसिद्ध कॉलेज के 5 छात्रों की मौत हो गई. मृतकों में 4 लड़के और 1 लड़की शामिल हैं. वहीं, एक और लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है.
हादसा कैसे हुआ, इसकी अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू किया. घायल लड़की को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
उत्तराखंड : देहरादून में मसूरी रोड पर चूनाखाल के पास एक कार नीचे गिरी। हादसे में देहरादून के नामचीन कॉलेज के 5 स्टूडेंट्स की मौत हुई। इसमें 4 लड़के और 1 लड़की है। छठवीं लड़की की हालत गंभीर बनी है। pic.twitter.com/5DCT4okIAQ
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 4, 2024
मृतक छात्रों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. कॉलेज प्रशासन और छात्रों ने मृतक छात्रों के प्रति शोक व्यक्त किया है. स्थानीय लोगों ने भी इस हादसे पर दुख जताया है.
उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में सड़क हादसे आम हैं. खराब सड़कें, तीखे मोड़ और लापरवाही से वाहन चलाना इन हादसों की प्रमुख वजहें हैं. इस हादसे के बाद एक बार फिर पहाड़ी इलाकों में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है.