VIDEO: ये कैसा कानून! बेंगलुरु में ट्रैफिक पुलिस ने युवक को जड़ा थप्पड़, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Credit-(X,@nedricknews)

बेंगलुरु,कर्नाटक: कई बार देखने में आया है की बाइक सवार और आम लोगों के साथ पुलिस छोटे से कारण के लिए भी मारपीट करती है और उन्हें सभी के सामने अपमानित करती है. ऐसा ही एक वीडियो बेंगलुरु (Bengaluru) से सामने आया है. जहांपर एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी (Traffic Policeman) ने एक कर्मी को थप्पड़ मारता है. इस दौरान युवक बोलता है की आपने मारा क्यों? इस दौरान युवक चिल्लाते हुए रो भी देता है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद लोगों ने इस पुलिस कर्मी पर कार्रवाई की मांग की है.

इस घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया X पर @nedricknews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: बेंगलुरु टोल बूथ पर युवक को 50 मीटर तक घसीटता रहा कार ड्राइवर, वीडियो में देखें खौफनाक मंजर

ट्रैफिक पुलिस ने युवक को जड़ा थप्पड़

पुलिस ने की मारपीट

बताया जा रहा है की ट्रैफिक पुलिस (Police) कर्मी गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने इस वाहन चालक को रोका और किसी बात को लेकर उन्होंने इस वाहन चालक को थप्पड़ मार दिया.

पुलिस कर्मी पर कार्रवाई की मांग

इस घटना का वीडियो (Video) वायरल होने के बाद लोगों ने इस ट्रैफिक पुलिस कर्मी पर कार्रवाई की मांग की है. ये कोई पहली घटना नहीं है, जहांपर पुलिस कर्मी की ओर से आम लोगों के साथ मारपीट की घटना हुई. इससे पहले भी दुसरे राज्यों से भी वाहन चालकों के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आई है और इसके कई वीडियो भी सामने आएं है.