
Prayagraj Traffic Update: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के दौरान भारी भीड़ और अव्यवस्थित ट्रैफिक ने श्रद्धालुओं की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. रविवार को मेला क्षेत्र की ओर जाने वाले रास्तों पर भारी जाम लग गया, जिससे लाखों तीर्थयात्री घंटों तक फंसे रहे. हालात इतने खराब हो गए कि प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा. मेला प्रशासन के मुताबिक, 1.42 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने पहुंचे, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई.
प्रयागराज में जाम से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें श्रद्धालु घंटों तक जाम में फंसे होने की हकीकत बयान कर रहे हैं. हालांकि, सूचना विभाग कह रहा है कि सब कुछ सामान्य है.
'कृपया प्रयागराज न जाएं, वहां बहुत भीड़ है...'
MP पुलिस प्रयागराज से 300 KM पहले ही खड़े होकर अपील कर रही है कि महाकुंभ जाने वाले लोग रास्ते से वापस लौट जाएं। पूरे हाईवे पर जाम के हालात बहुत बुरे हैं। pic.twitter.com/bCBF6i5jBM
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) February 9, 2025
ट्रैफिक जाम के कारण पेट्रोल पंपों पर तेल खत्म
👉🏾 शृद्धालुओं की भयंकर भीड़ और चारों तरफ भयंकर जाम की वजह से प्रयागराज नैनी क्षेत्र के 4 पेट्रोल पम्पों का पेट्रोल खत्म हो गया, श्रद्धालु अब और परेशान हो गए।
👉🏾 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए, बढ़ती भीड़ पर एक दो… pic.twitter.com/hI8ubeXl77
— Abhimanyu Singh Journalist (@Abhimanyu1305) February 9, 2025
प्रयागराज NH 19 पर भीषण जाम
भदोही/वाराणसी-प्रयागराज NH 19 - लाला नगर टोल प्लाजा!!#MahaKumbh2025
#MahaKumbhBreaking @yadavakhilesh pic.twitter.com/QnI5FnF9O6
— MANISH YADAV (@ManishPDA) February 9, 2025
मध्यप्रदेश के कटनी में भी जाम
भीषण जाम की ये Video मध्यप्रदेश के कटनी की है। यहां से प्रयागराज महाकुंभ की दूरी करीब 300 KM है। pic.twitter.com/9lZWCQi5rr
— PANKAJ CHOUDHARY (@PANCHOBH) February 9, 2025
मिर्जापुर-वाराणसी तक जाम
इधर रायबरेली तक जाम है. उधर मिर्जापुर-वाराणसी तक जाम है. रीवा साइड कटनी तक जाम लगा है.
15-20 किलोमीटर का जाम छोड़िए, 150-200 किलोमीटर का जाम देखिए https://t.co/fXfa7nChUB
— Gaurav Shyama Pandey (@Gauraw2297) February 9, 2025
सूचना विभाग कह रहा 'सब ठीक है'
नोएडा से आए प्रवीन भाटी ने बताया कि यहां की व्यवस्थाएं बहुत ही अद्भुत हैं, कहीं कोई जाम नहीं है जो भी श्रद्धालु यहां पर आना चाहता है सुगमता से आ सकता है।
उन्होंने बताया कि यहां स्वच्छता से लेकर परिवहन की सभी सुविधाएं प्रथम श्रेणी की हैं। #एकता_का_महाकुंभ pic.twitter.com/6ZR3juDqaU
— Mahakumbh (@MahaKumbh_2025) February 9, 2025
प्रशासन का दावा, जनता परेशान
प्रशासन के अनुसार, जाम की वजह त्योहार क्षेत्र में अत्यधिक वाहनों की संख्या है. एडीसीपी कुलदीप सिंह ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आपातकालीन यातायात प्लान लागू किया गया है. लेकिन, श्रद्धालुओं का कहना है कि व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गई है.
अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को श्रद्धालुओं की तकलीफों पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने जाम में फंसे लोगों के लिए आपातकालीन इंतजाम करने की मांग की.
आने वाले दिनों में भी ऐसी ही स्थिति बनी रहने की आशंका है. प्रशासन को चाहिए कि वह जल्द से जल्द यातायात को सुचारू बनाने के लिए ठोस कदम उठाए.