Gujarat Heavy Rains: गुजरात के मोरबी में हादसा, 17 लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पानी के तेज बहाव के चलते पलटी, 10 को बचाया गया, अन्य की तलाश जारी; VIDEO
(Photo Credits ANI)

Gujarat Heavy Rains: गुजरात में भारी बारिश के चलते चारो तरफ पानी की पानी नजर आ रहा है. प्रदेश में तेज बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. जिससे कुछ जिलों में आमजन जीवन अस्त व्यवस्त हो गया है. गुजरात में जारी भारी बारिश के चलते मोरबी में हादसा हुआ है. यहां मोरबी के धवना गांव के पास पानी के तेज बहाव के चलते ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई है. जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार 17 पानी में बहने लगे. राहत वाली बात है कि हादसे में 10 लोगों को बचा लिया गया है.

हादसे की जानकारी मोरबी के कलेक्टर केबी झावेरी ने देते हुए बताया कि  बारिश के चलते सड़क से बहुत सारा पानी बह रहा था. जिसमें  एक ट्रैक्टर उस सड़क से गुजर रहा था और पानी के तेज बहाव के चलते ट्रैक्टर से जुड़ी ट्रॉली पलट गई.  ट्रॉली में 17 लोग सवार थे.  जिसमें  10 लोगों की जान बचा ली गई है. वहीं अन्य की तलाश जारी है. यह भी पढ़े: Maharashtra Road Accident: अमरावती में छात्रों को लेकर जा रही ट्रैक्टर की ट्रॉली पलटी, 22 छात्र घायल (Watch Video)

मोरबी में बारिश के चलते हादसा:

फिलहाल मौके पर राहत बचाव टीम मौजूद हैं. पानी में बहे अन्य लोगों की तलाश जारी है. हादसे के बाद रेस्क्यू टीम की तरफ से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि राहत बचाव टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है.