Maharashtra Road Accident: महाराष्ट्र के अमरावती में शुक्रवार को छात्रों को लेकर जा रही एक टैक्टर की ट्राली पलट गई. जिसकी वजह से 22 छात्र जख्मी हो गए. जिन्हें पास के अस्पताल में आनन-फानन में भर्ती करवाया गया. जख्मी लोगों में करीब 17 लोगों को इलाज के बाद छोड़ दिया गया. वहीं बचे लोगों में कुछ को गंभीर चोटें आई है. जिसके चलते बचे हुए घायल छात्रों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि पाटिल संगलुदकर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना श्रम संस्कार विशेष शिविर का सात दिवसीय आयोजन किया गया था. शुक्रवार को इस कैंप के समापन के साथ ही छात्र ट्रैक्टर के ट्रोली में सवार होकर दरियापुर आ रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई और यह हादसा हो गया.
Video:
VIDEO: अमरावतीमध्ये विद्यार्थ्यांना घेऊन जाणारा ट्रॅक्टर पलटी, २२ जण जखमी pic.twitter.com/6dEblSACpL
— Lokmat (@lokmat) February 25, 2023











QuickLY