नई दिल्ली: भारत में कोरोना महामारी अब विध्वंसक रूप धारण कर चूका है. इस महामारी का सबसे ज्यादा असर कहीं देखा जा रहा है तो वह महाराष्ट्र (Maharashtra) है. महाराष्ट्र में इस जानलेवा वायरस से अबतक 1 हजार 2 सौ 49 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं राज्य में अब भी इस वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 35 हजार 58 है जो पुरे देश में सर्वाधिक है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस जानलेवा वायरस से अबतक 8 हजार 4 सौ 37 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
इस बीच महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने सीआरपीएफ (CRPF) और सीआईएसएफ (CISF) के पांच कंपनियों को तैनात करने का फैसला लिया है. मुंबई पुलिस ने बताया है कि इनकी तैनाती जोन एक, तीन, पांच, छह और नौ में किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: यवतमाल में बस और ट्रक की भिड़ंत, चार मजदूरों की मौत- 15 घायल
बता दें कि मुंबई के जोन एक में कोलाबा से मरीन ड्राइव का इलाका आता है. वहीं जोन तीन में ताड़देव, नागपाड़ा, वर्ली, भायखला, से लेकर एन. एम.जोशी के कोरेन्टीन हॉटस्पॉट तक का इलाका आता है. जोन पांच में धारावी से लेकर दादर तक का इलाका आता है. जोन छह में चेम्बूर से लेकर मानखुर्द तक का इलाका और जोन नौ में बांद्रा से अंबोली तक का इलाका आता है.
#COVID19: Total 5 companies of CISF and CRPF to be deployed in zones 1,3,5,6 and 9 in Mumbai from today: Mumbai Police PRO
— ANI (@ANI) May 19, 2020
बात करें देश में इस महामारी के बारे में तो स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ो के अनुसार देश में इस वायरस के अबतक 1 लाख 1 हजार 1 सौ 39 मामले सामने आ चुके हैं. देश में इस महामारी से अबतक 3 हजार 1 सौ 63 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए आंकड़ों के अनुसार देश में आज इस महामारी के 4 हजार 9 सौ 70 मामले सामने आए हैं, वहीं 1 सौ 34 लोगों की मौत हुई है.