Samruddhi Mahamarg Toll Hike: समृद्धि महामार्ग पर अब सफर करना हुआ महंगा! टोल टैक्स में हुई बढ़ोत्तरी, कार और ट्रक को देने होंगे ज्यादा पैसे, जानें नए रेट
महाराष्ट्र के समृद्धि महामार्ग पर सफ़र वालों को अब ज्यादा टोल चुकाना होगा. वाहनों को अब 19 प्रतिशत ज्यादा पैसे टोल के देने होंगे. जिसके कारण इस महामार्ग पर सफर करनेवाले लोगों की टेंशन अब बढ़नेवाली है.
Samruddhi Mahamarg Toll Hike:महाराष्ट्र के समृद्धि महामार्ग पर सफ़र वालों को अब ज्यादा टोल चुकाना होगा. वाहनों को अब 19 प्रतिशत ज्यादा पैसे टोल के देने होंगे. जिसके कारण इस महामार्ग पर सफर करनेवाले लोगों की टेंशन अब बढ़नेवाली है. कौन से वाहन के लिए कितने पैसे देने होंगे. इसके नए रेट तय हो गए है.
आज से इसकी शुरुवात हो चुकी है और ये नए रेट 31 मार्च 2028 तक जारी रहेंगे.समृद्धि महामार्ग पर टोल दर में 200 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. समृद्धि हाईवे पर नागपुर से इगतपुरी तक यात्रा करने के लिए 1,290 रुपये का टोल चुकाना होगा. ये सुचना एनएचएआई ने जारी की है.ये भी पढ़े:Samruddhi Mahamarg: समृद्धि महामार्ग पर 22 जगहों पर बनेंगे टॉयलेट, 60 से 65 किलोमीटर पर होंगे शुरू, यात्रियों को मिलेगी सुविधा
जानें कितना देना होगा टोल टैक्स?
पहले कार के लिए 1080 रुपए टोल देना पड़ता था. अब आपको 1290 रुपये टोल देना होगा. मिनी बस के लिए पहले 1745 रुपये चुकाने पड़ते थे, अब 2075 रूपए चुकाने होंगे.बस और ट्रक के लिए पहले टोल 3655 रुपए था, अब 4355 रुपये टोल देना होगा.भारी वाहनों को पहले 5740 रुपये टोल देना पड़ता था. अब 6830 रुपये टोल देना होगा.अतिरिक्त बड़े वाहनों को पहले टोल 6980 रुपये था.अब इसके लिए 8315 रुपये टोल देने होंगे.
कई राज्यों का बढ़ गया टोल टैक्स
एनएचएआई ने इसके लिए सुचना जारी की है. समृद्धि महामार्ग की नहीं, दुसरे राज्यों में भी टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी की गई है. जिसके कारण अब अच्छे सफ़र के लिए वाहन चालकों को ज्यादा पैसे चुकाने होंगे.