VIDEO: मिर्जापुर के अष्टभुजा टोल प्लाजा पर कर्मचारियों की गुंडागर्दी! ट्रक ड्राइवर और खलासी के साथ जमकर की मारपीट, घटना को लेकर लोगों में रोष
Credit-(X,@Akhilesh_tiwa)

मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश: टोल नाकों पर टोल कर्मचारियों की दादागिरी बढ़ती ही जा रही है. आएं दिन ट्रक चालकों और कार सवारों के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आती है और ऐसे कई वीडियो भी सामने आएं है. एक बार फिर मिर्जापुर में मारपीट की घटना सामने आई है. मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र के अष्टभुजा मंदिर के पास स्थित टोल प्लाजा ने कर्मचारियों की दबंगई एक बार फिर सामने आई है.

यहां पर टोल कर्मचारियों ने एक ट्रक ड्राइवर और खलासी की जमकर पिटाई की. दोनों को नीचे गिराकर उनके साथ मारपीट की गई. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @Akhilesh_tiwa नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: मुजफ्फरनगर में टोल प्लाजा कर्मचारियों की दादागिरी! कार सवार की जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल

टोल प्लाजा पर ट्रक ड्राइवर से मारपीट 

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक़ रविवार को एक ट्रक प्रयागराज की तरफ जा रह था. इस ट्रक के पीछे एक कार थी. इस दौरान कार सवारों ने पास लेने की कोशिश, लेकिन जब उन्हें जाने नहीं दिया गया तो वे नीचे उतरे और जैसे ही ट्रक टोल प्लाजा पर रुका, इन लोगों ने ट्रक ड्राइवर और खलासी से मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद टोल कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और इन्होने भी कार सवार का पक्ष लेते हुए ट्रक ड्राइवर और खलासी के साथ बेरहमी से मारपीट की.

सोशल मीडिया पर लोगों ने जताया गुस्सा

इस घटना के बाद अष्टभुजा पुलिस स्टेशन के इंचार्ज मनोज कुमार राय ने बताया की पास लेने को लेकर इनमे विवाद हुआ और फिर झगडा हुआ. अभी तक किसी की भी तरफ से शिकायत नहीं आई है. इस घटना के बाद लोगों ने भी टोल कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. बताया जा रहा है कि पुलिस की ओर से किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं होने के कारण ही इन टोल कर्मचारियों के हौसले बुलंद है.