Vistara-Air India Merger: सोमवार, 11 नवंबर को, Vistara ने अपनी आखिरी उड़ान भरी और इसके साथ ही Air India के साथ उसके विलय की प्रक्रिया पूरी हो गई. Vistara का सफर हमेशा यात्रियों को उच्चतम सेवा और बेहतरीन अनुभव देने का रहा है. लेकिन अब Air India के साथ इसके विलय के बाद यह सेवा भी Air India का हिस्सा बन जाएगी. अब से Vistara के विमानों का संचालन Air India के नाम से होगा.
Vistara का सफर खत्म होने की खबर ने यात्रियों को भी इमोशनल कर दिया. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर Vistara से जुड़े अपने अनुभव और यादें साझा कीं.
ये भी पढ़ें: Vistara-Air India merger: विलय के बाद भी विस्तारा के विमान, चालक दल के सदस्य और सेवाएं बनी रहेंगी- एयर इंडिया
आज विस्तारा ने भरी अपनी आखिरी उड़ान
Grateful to have experienced @airvistara on its final day of operations—a brand that truly delivered on its promise of ‘a new feeling’ in travel.
Vistara is one of the few brands which overlapped brand promise with brand delivery so seamlessly. 1/4 pic.twitter.com/YFO5JAm19t
— Anubhav Goyal (@anubhavgo) November 10, 2024
इस विलय का एक बड़ा फायदा यह है कि इससे Air India के अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क और सेवा में सुधार होगा. Singapore Airlines को इस विलय के बाद Air India में 25.1% की हिस्सेदारी मिलेगी. यह विलय भारतीय विमानन क्षेत्र में विदेशी निवेश के लिए बनाए गए नए रास्तों का भी प्रतीक है, जिसमें FDI (विदेशी प्रत्यक्ष निवेश) को बढ़ावा दिया गया है.
इस बदलाव के साथ, अब भारतीय एविएशन सेक्टर में केवल एक ही फुल सर्विस कैरियर, यानी Air India, रह जाएगी. पिछले 17 वर्षों में भारतीय विमानन क्षेत्र में पांच से घटकर एक फुल सर्विस कैरियर का रहना, एक महत्वपूर्ण परिवर्तन को दर्शाता है. Vistara के एयरक्राफ्ट और कर्मचारियों को अब Air India में शामिल किया जाएगा, जो यात्रियों के लिए एक नए और बेहतर अनुभव का वादा करता है.
भारतीय एविएशन इंडस्ट्री के इस बदलाव के साथ लोग Air India से नई उम्मीदें लगा रहे हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि यह विलय यात्रियों को क्या नया अनुभव प्रदान करता है.