लंदन: बर्कशायर में हुई एक नीलामी में टीपू के अस्त्र-शस्त्रों का बोलबाला रहा. इन अस्त्र-शस्त्रों में टीपू की चांदी जड़ित बंदूक और सोने की तलवार शामिल हैं, जिनकी नीलामी कुल 107,000 पौंड में हुई.
इस संग्रह में 14 बोली चांदी जड़ी 20 बोर वाली बंदूक की लगी. टीपू की इस बंदूक की नीलामी 60,000 पौंड (54.74 लाख रुपये) में हुई.
इस बंदूक के उल्लेख नोट में लिखा है कि संभवत: इस बंदूक को सीधे युद्धक्षेत्र से ही उठाया गया होगा क्योंकि यह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है. बंदूक के बाद सबसे ज्यादा 58 बोली स्वर्ण अलंकृत तलवार की लगी जिसे करीब 18,500 पौंड (16 लाख रुपये) में खरीदा गया.
इस नीलामी की जानकारी होने पर भारतीय उच्चायोग ने बर्कशायर स्थित नीलामी घर ‘‘एंटनी क्राइब लिमिटेड’’ को इन सामग्रियों को वापस भारत भेजने पर विचार करने को कहा है.