यूपी के लखीमपुर खीरी में किसान पर बाघ ने किया हमला, घायल
सांकेतिक तस्वीर (Photo Credit : Pixabay)

लखीमपुर खीरी (यूपी), 28 जुलाई : दुधवा टाइगर रिजर्व (डीटीआर) में दक्षिण खीरी वन प्रभाग के अंतर्गत महेशपुर रेंज के जंगलों के पास गन्ने के खेत में एक बाघ ने 55 वर्षीय किसान पर हमला कर उसे घायल कर दिया. रेंज अधिकारी नरेश पाल सिंह ने कहा, "किसान हरीश चंद्र अपने गन्ने के खेत में काम कर रहा था, जब बाघ ने उस पर हमला किया.

उसकी चीखें सुनकर बगल के खेतों में काम करने वाले अन्य किसान मदद के लिए दौड़े, जिसके बाद बाघ भाग गया और गन्ने के खेत में छिप गया." सिंह ने कहा कि घायल किसान को गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh: एक ही सिरिंज से 30 बच्चों को लगाई COVID वैक्सीन, वैक्सीनेटर ने कहा- इसमें मेरी कोई गलती नहीं

स्थानीय वन अधिकारी और विशेष बाघ संरक्षण बल (एसटीपीएफ) के जवान भी मौके पर पहुंचे और इलाके की तलाशी ली. सिंह ने कहा कि ग्रामीणों को हाई अलर्ट पर रहने और जरूरत पड़ने पर अपने खेतों में समूहों में काम करने की सलाह दी गई है.