Ulhasnagar Fight Video: मोबाइल डिस्प्ले के कारण दुकानदार से की जमकर मारपीट, शॉप में की पत्थरबाजी, उल्हासनगर में 3 युवकों की गुंडागर्दी CCTV में कैद
Credit-Pixabay

उल्हासनगर, ठाणे: ठाणे जिले के उल्हासनगर में एक दुकानदार के साथ तीन युवकों ने जमकर मारपीट की और उसके दूकान में पत्थरबाजी की. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये घटना उल्हासनगर कैंप 4 परिसर में हुई है. बताया जा रहा है कि विवाद मोबाइल का डिस्प्ले बनाने की कीमत को लेकर हुआ. दुकानदार ने जब डिस्प्ले बनाने के लिए 1500 रूपए का खर्च बताया. इसके बाद ये युवक यहां से चले गए, इसके कुछ समय बाद फिर लौटे और ज्यादा कीमत बताने को लेकर दुकानदार से विवाद किया और उसके साथ जमकर मारपीट की.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर saamtvnews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Kalyan Shocker: कल्याण में ऑटो रिक्शा चालक की दादागिरी बढ़ी! एक टैक्सी ड्राइवर के साथ की जमकर मारपीट, चालक हुआ हॉस्पिटल में एडमिट (Watch Video )

उल्हासनगर में दुकानदार से की मारपीट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SaamTvNews (@saamtvnews)

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक़ नीरज यादव नामक व्यक्ति की मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है. तीन युवक अपने मोबाइल की डिस्प्ले ठीक करवाने दुकान पर आए थे.नीरज ने उन्हें बताया कि डिस्प्ले बदलवाने में 1500 रूपए का खर्च आएगा.कुछ देर बाद वही युवक वापस आए और बढ़ी हुई कीमत को लेकर दुकानदार से झगड़ने लगे.बात इतनी बढ़ गई कि तीनों ने नीरज की कमर से बेल्ट निकालकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. यही नहीं, दुकान के बाहर आकर उन लोगों ने पथराव करते हुए तोड़फोड़ भी की. दुकान का काफी नुकसान हुआ है. यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है.

पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश

इस मारपीट के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. इस घटना को लेकर दुकानदारों में भी रोष है.