Kalyan Shocker: कल्याण में ऑटो रिक्शा चालक की दादागिरी बढ़ी! एक टैक्सी ड्राइवर के साथ की जमकर मारपीट, चालक हुआ हॉस्पिटल में एडमिट (Watch Video )
Credit-(X,@navarashtra)

कल्याण, महाराष्ट्र: कल्याण और डोंबिवली में ऑटो चालकों की दादागिरी काफी बढ़ गई है. कई बार ये यात्रियों के साथ मारपीट करते है. इसकी कई घटनाएं भी सामने आती है. अब एक टैक्सी ड्राइवर के साथ कल्याण में रिक्शा चालक ने मारपीट की और ड्राइवर पर जानलेवा हमला किया. इस हमले में ड्राइवर काफी घायल हुआ है और उसे हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है.जानकारी के मुताबिक़ भाड़े को लेकर रिक्शा चालक ने टैक्सी चालक के साथ मारपीट की.

बताया जा रहा है की टैक्सी ड्राइवर खड़ा था, इस दौरान एक सवारी उसके पास आई और पुणे जाने के लिए बात होने लगी, इसी दौरान एक रिक्शा चालक आया और उसने टैक्सी ड्राइवर से सवारी के लिए पूछताछ की, तो टैक्सी ड्राइवर ने उससे कहा की ,' पुणे की सवारी है, रिक्शा में जाएगा क्या. इस बात से रिक्शा चालक इतना ज्यादा गुस्सा हो गया कि उसने टैक्सी चालक पर हमला कर उसके साथ जमकर मारपीट की. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @navarashtra नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: कल्याण की सोसाइटी में विवाद, मराठी परिवार के साथ गुंडे बुलवाकर की गई मारपीट, वीडियो आया सामने

रिक्शा चालक ने की टैक्सी ड्राइवर के साथ मारपीट

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक़ टैक्सी ड्राइवर का नाम सय्यद मैनुद्दीन है. बताया जा रहा है कि मैनुद्दीन कल्याण रेलवे स्टेशन पर टैक्सी स्टैंड पर टैक्सी की लाइन में खड़ा था. इस दौरान एक यात्री टैक्सी स्टैंड पर पहुंचा और उसने पुणे जाने के लिए भाड़े की बात की. इसी दौरान टैक्सी स्टैंड के पास रिक्शा चालक समीर पटेल भी खड़ा था. इसके बाद वह टैक्सी ड्राइवर के पास पहुंचा और उसने मैनुद्दीन से कहा की तू सवारी क्यों ले रहा है, इसके बाद मैनुद्दीन ने कहा की पुणे क्या रिक्शा से जाएगा . इसके बाद दोनों के बीच में जमकर विवाद हुआ और पटेल ने हथियार से मैनुद्दीन के सिर पर वार कर दिया. इस घटना के बाद मैनुद्दीन घायल हो गया और उसे हॉस्पिटल ले जाया गया. इस घटना के बाद आरोपी रिक्शा चालक फरार हो गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

टैक्सी ड्राइवर के सिर पर लगे 8 टांके

टैक्सी चालक ने जानकारी देते हुए बताया की ,' वे गाड़ी में बैठे थे. एक भाड़ा आया पुणे का. वह अकेला था और वह हम लोग लोगों से बात कर रहा था. इसी दौरान रिक्शा चालक पीछे से आया और पूछा कहां जाना है, तो मैंने कहा कि पुणे जाना है, रिक्शे में लेकर जाएगा क्या? इसके बाद उसने गालीगलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी और पंच निकालकर उसने मेरे सिर पर मार दिया. टैक्सी चालक ने बताया कि सिर पर 8 टांके आएं है और चेहरे पर भी टांके लगे है. मैनुद्दीन ने बताया की रिक्शा चालक का नाम समीर पटेल है.