भुवनेश्वर: ओडिशा (Odisha) में सरकारी हॉस्टल में रहने वाली तीन नाबालिग लड़कियों के प्रेग्नेंट होने का मामला सामने आया है. ये घटनाएं ढेंकनाल, कालाहांडी और जाजपुर जिले की हैं. एक छात्रा ने तो हॉस्टल में ही बच्चे को जन्म दे दिया. ढेंकनाल के स्कूल हॉस्टल के हेडमास्टर जनार्दन समाल ने शुक्रवार को एक आठवीं कक्षा की छात्रा के गर्भवती होने की शिकायत दर्ज कराई. हेडमास्टर की शिकायत के आधार पर 14 वर्षीय छात्रा का बयान दर्ज किया गया और जाजपुर जिले के कालियापानी के 15 वर्षीय एक लड़के को पकड़ा गया.
कालाहांडी जिले के नरला क्षेत्र के नवोदय स्कूल हॉस्टल की कक्षा नौ की छात्रा के प्रेग्नेंट होने और गर्भपात की दवाई लेने का शक है. कालाहांडी में ही एक 24 साल के युवक को एक 13 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर गर्भवती करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
वहीं जाजपुर जिले में एक 15 साल की बच्ची ने गुरूवार को कलिंग नगर में एक बच्चे को जन्म दिया. लड़की और बच्चे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आपको बता दें कंधमाल में होस्टल में बच्चे को जन्म देने के बाद नाबालिग छात्रा को बाहर निकाल दिया गया था. छात्रा को अपनी बेटी के साथ रात जंगल में बितानी पड़ी. जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो नाबालिग को ढूंढ़ा गया और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन अस्पताल में छात्रा की बेटी की मौत हो गई.