Adilabad: तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें नदी में मछली पकड़ने गए तीन सगे भाईयों की मौत हो गई. ये हादसा नागापुर में हुआ है. पुलिस ने तीनों के शव पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है. जानकारी के मुताबिक़ तीनों भाई नांदेड शहर के नवी आबादी परिसर में रहते थे.
मजदूरी के काम के लिए वे तेलंगाना राज्य के आदिलाबाद जिले के नागापुर में गए हुए थे. दही हंडी के दिन काम को छुट्टी होने की वजह से वे मछलियां पकड़ने के लिए पोचरा नदी में गए थे. इनमे से एक मछली पकड़ने के लिए नदी में उतरा, लेकिन पानी ज्यादा होने की वजह से वह डूबने लगा. डूबते भाई को बचाने के लिए दोनों भाई पानी में कूद गए, लेकिन किसी को भी तैरना नहीं आता था. जिससे तीनों नदी में डूब गए. ये भी पढ़े :Video: दोस्तों के साथ घुमने गए युवक को मस्ती करना पड़ा भारी, पैर फिसलने से तालाब में डूबकर मौत, नागपुर जिले के उमरेड की घटना का वीडियो वायरल
इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव दल की मदद से तीनों के शव नदी के बाहर निकाले गए. तीनों भाईयों की मौत होने की वजह से इन लोगों के गांव में शोक पसर गया है.