लखनऊ, 6 जनवरी : समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के ट्विटर अकाउंट को संचालित करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के भाजपा के सोशल मीडिया सेल प्रभारी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिन्होंने आरोप लगाया था कि सपा ने जान से मारने की धमकी दी थी और वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर उसे और उसके परिवार को रेप की धमकी.
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक बीजेपी नेता ऋचा राजपूत ने अपनी शिकायत में कहा है कि ट्वीट्स में उनके चरित्र हनन के लिए धमकियां मिलने के अलावा अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया. अधिकारी ने कहा कि पुलिस खतरे की समीक्षा कर रही है और जरूरत पड़ने पर राजपूत को उचित सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. यह भी पढ़ें : Jay Shah ने उठाया ऐसा कदम, बौखलाए PCB चीफ ने ट्विटर पर किया हाई- वोल्टेज ड्रामा, देखें Tweet
यह पहली बार नहीं है जब समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल और उसके सोशल मीडिया सेल के खिलाफ इस तरह की प्राथमिकी दर्ज की गई है. पिछले महीने लखनऊ के पत्रकार मनीष पांडे और शहर के वकील प्रमोद कुमार पांडेय ने ऐसी ही शिकायतें पुलिस में दर्ज कराई थीं.