Close
Search

BREAKING: कर्नाटक में राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, अफरा-तफरी के बीच हाई अलर्ट पर पुलिस

कर्नाटक के राम मंदिर परिसर में मंदिर प्रशासन को धमकी देने वाले दो खत मिले हैं. एक खत में "अल्लाहु अकबर" का जिक्र भी किया गया था.

देश Shubham Rai|
BREAKING: कर्नाटक में राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, अफरा-तफरी के बीच हाई अलर्ट पर पुलिस

कर्नाटक के बेलगावी जिले के निप्पानी शहर में स्थित राम मंदिर परिसर में मंदिर प्रशासन को धमकी देने वाले दो खत मिले हैं. इन खतों में मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पहला खत 7 फरवरी को और दूसरा 28 फरवरी को मिला. दोनों खत हिंदी में लिखे गए थे और उनमें से एक में 20 और 21 मार्च को हमले की बात कही गई थी. एक खत में "अल्लाहु अकबर" का जिक्र भी किया गया था.

इन धमकियों के सामने आने के बाद मंदिर प्रशासन ने तुरंत निप्पानी शहर पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. मंदिर परिसर में 14 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और एक प्राथमिकी (FIR) भी दर्ज कर ली गई है.

मंदिर के ट्रस्टी आनंद सोलापुरकर ने बताया कि ये धमकी भरे पत्र मंदिर के पुजारी सुरेश देशपांडे को मिले थे. उन्होंने कहा, "पुलिस को तुरंत सूचित कर दिया गया था और उचित कार्रवाई शुरू कर दी गई है."

उन्होंने यह भी बताया कि एक खत में लिखा था कि "हम मंदिर को नष्ट कर देंगे, हम गोली चलाएंगे." स्थिति को देखते हुए यह स्पष्ट है कि मंदिर की सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है. अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change