नई दिल्ली, 15 दिसम्बर : दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में 17 वर्षीय स्कूली छात्रा पर तेजाब हमले में शामिल लोगों के लिए कड़ी सजा की मांग करते हुए कहा कि यह इतनी कड़ी होनी चाहिए कि ऐसा करने वाले लोग यह कृत्य करने के लिए दोबारा न सोचे. आईएएनएस से बात करते हुए दिल्ली के सांसद ने ऐसे मामलों में तेजी से सुनवाई के लिए एक फास्ट-ट्रैक कोर्ट की तत्काल आवश्यकता को रेखांकित किया. यह एक जघन्य अपराध है और मैं अपराधियों के लिए कड़ी सजा और लड़की को न्याय दिलाने की मांग करता हूं.
इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया था, शब्द कोई न्याय नहीं कर सकते. हमें इन जानवरों में अथाह दर्द का डर पैदा करना होगा. द्वारका में स्कूली छात्रा पर तेजाब फेंकने वाले लड़के को अधिकारियों द्वारा सार्वजनिक रूप से फांसी देने की जरूरत है. बुधवार को, दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने 12 वीं कक्षा की एक छात्रा पर तेजाब फेंक दिया, जब वह अपने पश्चिमी दिल्ली स्थित घर से स्कूल के लिए निकली, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह भी पढ़ें : बिहार में जहरीली शराब मामले पर नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘जो पिएगा वो मरेगा’’; मृतक संख्या 26 हुई
पुलिस ने कहा कि जाहिर तौर पर मुख्य आरोपी सचिन अरोड़ा किशोरी के साथ संबंध में था और तीन महीने पहले उनके संबंध टूटने के बाद उस पर हमला किया था. उसने फ्लिपकार्ट से तेजाब ऑनलाइन मंगवाया था. सचिन ने मामले में गिरफ्तार दो अन्य लोगों- हर्षित और वीरेंद्र के साथ हमले की योजना बनाई थी.













QuickLY