New Vande Bharat Trains: उत्तर प्रदेश को जल्द ही तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस मिलेंगी.उत्तर मध्य रेलवे के आगरा सेक्शन को दो महीने में तीन और वंदे भारत एक्सप्रेस मिलेंगी. उसके लिए परीक्षण शुरू कर दिया गया है. तीन एक्सप्रेस में से दो स्लीपर ट्रेनें होंगी.लखनऊ रेलवे स्टेशन से दो वंदे भारत एक्सप्रेस रवाना होंगी, तो वही हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से एक वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी.
ये तीनों वंदे भारत एक्सप्रेस कवच सिस्टम के तहत चलेंगी. जल्द ही इस स्टेशन से टेस्टिंग शुरू की जाएगी. वंदे भारत एक्सप्रेस से न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि आरामदायक यात्रा भी होगी.ये भी पढ़े:Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस से सफ़र करनेवाले यात्रियों के लिए खुशखबर! ट्रेन के इस रूट पर मिलेगा केवल शाकाहारी खाना
आगरा से वंदे भारत एक्सप्रेस को मिलता है अच्छा प्रतिसाद
आगरा सेक्शन से वर्तमान में चार वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही हैं.इसमें तीन और वंदे भारत एक्सप्रेस जोड़ी जाएंगी. आगरा सेक्शन से चलने वाली चार वंदे भारत को फिलहाल यात्रियों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिलहाल वंदे भारत एक्सप्रेस की 80 फीसदी तक फुल रहती हैं.आगरा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को उतना रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है जितना होना चाहिए, बताया जा रहा है कि जल्द ही इस रूट पर भी यात्रियों का रिस्पॉन्स बढ़ेगा.रेलवे अब वंदे भारत एक्सप्रेस की संख्या बढ़ाएगा. वंदे भारत एक्सप्रेस से न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि आरामदायक यात्रा भी होगी.
कौन से मार्ग पर चलेगी ये ट्रेनें
वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ से इंदौर रूट पर चलेगी. यह वंदे भारत स्लीपर आगरा से होकर चलेगी. वंदे भारत स्लीपर सिर्फ 14 घंटे में 847 किमी की दूरी तय करेगी. फिलहाल इस रूट पर ट्रेन को सफर करने में 17 घंटे का समय लगता है.लखनऊ से जयपुर के बीच एक और वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी. 567 किमी की यात्रा में अभी 12 से 13 घंटे लगते हैं. वंदे भारत यह दूरी 10 घंटे में तय करेगी.
वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस निजामुद्दीन से इंदौर रूट पर चलेगी. दोनों शहरों के बीच 824 किमी की दूरी तय करने में ट्रेन को अभी 17 घंटे लगते हैं.वंदे भारत स्लीपर ट्रेन यह दूरी 14 घंटे में तय करेगी. रेल मंत्रालय ने कहा है कि आगरा सेक्शन से 3 वंदे भारत एक्सप्रेस चलेंगी.वंदे भारत एक्सप्रेस का जल्द ही परीक्षण किया जाएगा. इन तीनों वंदे भारत एक्सप्रेस में 12 से 14 कोच होंगे. यात्रियों की संख्या के हिसाब से कोचों की संख्या बढ़ाई या घटाई जाएगी. ये जानकारी रेलवे विभाग की ओर से दी गई है.













QuickLY