Video : मध्यप्रदेश के इंदौर में नगर निगम के कर्मचारियों ने अतिक्रमण की कार्रवाई शुरू की है. इस दौरान विजयनगर के मेघदूत के पास एक दूकान मालिक महिला ने गुस्से में कर्मचारी को ही थप्पड़ जड़ दिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस मामले में कर्मचारी ने महिला के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया है और रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
जानकारी के मुताबिक़ विजय नगर के मेघदूत चौपाटी के पास दूकान के संचालकों ने काफी अतिक्रमण करके रखा हुआ था. इसके बाद अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे और अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया था. ये भी पढ़े :Indore Video: चेकअप कराने गए मरीज को आया हार्ट अटैक, डॉक्टर के सामने हुई मौत, इंदौर की घटना का वीडियो वायरल
अतिक्रमण हटाने आएं कर्मचारी को महिला ने मारा थप्पड़
Indore: अतिक्रमण हटाने गए अमले के साथ युवती ने की मारपीट...रिमूवल अधिकारी को जड़ा चांटा#Indore #Encroachment #MadhyaPradesh #MPNews | @SwachhIndore @CP_INDORE @MPPoliceDeptt pic.twitter.com/4nYsLt2LUD
— INH 24X7 (@inhnewsindia) August 24, 2024
इस कार्रवाई में इस महिला दुकानदार की भी दूकान थी. दूकान के सामने एक गुमटी लगी हुई. इसी को लेकर महिला और कर्मचारियों में काफी बहस हुई. बहस के दौरान ही महिला ने कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना के बाद महिला पर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है. जबकि महिला का आरोप है की कर्मियों ने उसके साथ बदसलूकी की है.