देश में स्टूडेंट्स की ख़ुदकुशी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब ऐसे ही एक घटना कोल्हापुर जिले के शिरोली दुमाला गांव में हुई है. जहां एक स्टूडेंट ने परीक्षा में कम मार्क्स आने पर फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली. मृतक स्टूडेंट का नाम पृथ्वीराज पाटिल है है. इसने अपने घर में लगे फैन से रस्सी बांधकर ख़ुदकुशी की. रविवार रात को यह घटना हुई. जानकारी के मुताबिक़ पृथ्वीराज यह शिवाजी पेठ के एक कॉलेज में बीएससी सेकंड ईयर में पढ़ रहा था. सेमेस्टर में कम मार्क्स मिलने के कारण वो पिछले एक हफ्ते से निराश था. यह भी पढ़े :मुंबई के मीरा रोड में क्रिकेट खेलते समय ज़मीन पर गिरा युवक, हार्ट अटैक से हुई मौत, देखें वीडियो
इसको लेकर उसके परिजनों ने उसको समझाया भी, लेकिन निराश पृथ्वीराज के मन में कुछ और ही चल रहा था. वो अपनी इस निराशा से बाहर नहीं निकल सका और उसने यह खौफनाक कदम उठाया और अपना जीवन समाप्त कर लिया. अपने घर के सीलिंग फैन से उसने रस्सी बांधकर फांसी लगा ली.
इस घटना के बाद परिजनों ने और रिश्तेदारों ने उसे हॉस्पिटल में एडमिट किया. लेकिन इलाज से पहले ही उसकी मौत होने की डॉक्टर्स ने पुष्टि कर दी. पृथ्वीराज को दसवी क्लास में 88 प्रतिशत मार्क्स मिले थे और बारवीं में 60 प्रतिशत मार्क्स मिले थे. उसके इस कदम से परिजन सदमे में डूब गए है.