दिल्ली में लॉकडाउन से पहले शराब लेने पहुंची महिला, अल्कोहल लेने की जो वजह बताई उसे जानकर डॉक्टरों का भी सर चकरा जाएगा
शिवपुरी गीता कॉलोनी में एक दुकान पर शराब खरीदने आई महिला (Photo credits: ANI)

नई दिल्ली: मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्‍ली में अगले सोमवार की सुबह तक लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया है. यह लॉकडाउन 19 अप्रैल की रात 10 बजे से लागू होगा. लॉकडाउन की खबर आते ही शराब के दुकानों के बाहर लंबी कतार लग गई.फौरन नजदीकी ठेके की तरफ दौड़ पड़े. कुछ दुकानों पर सोशल डिस्‍टेसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आईं. दिल्ली में लगेगा वीकेंड कर्फ्यू, सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद किया ऐलान

अरविंद केजरीवाल सरकार ने सोमवार से 26 अप्रैल तक लॉकडाउन का ऐलान किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं चलती रहेंगी. लॉकडाउन के ऐलान के बाद दिल्ली में शराब की दुकानों पर लंबी लंबी लाइनें लग गईं. क्या महिला, क्या पुरुष, क्या वृद्ध सभी इन लाइनों में लगे नजर आए. यहां एक महिला ने कहा कि जो काम इंजेक्शन नहीं कर सकता, वह अल्कोहल कर देगा. शराब में अल्कोहल है. इंजेक्शन जो फायदा नहीं करेगा, वो अल्कोहल काम करेगा.

महिला ने कहा, शराबियों को कोरोना नहीं होगा. हम पर दवाई असर नहीं करेगी, सिर्फ शराब असर करेगी. महिला ने सरकार से अपील की कि शराब की दुकानें लॉकडाउन में खुली रहनी चाहिए. इससे उन्हें अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. दिल्ली में शराब की दुकानों पर काबू पाने के लिए दिल्ली पुलिस सख्ती दिखा रही है. कई जगह हालात बेकाबू हुए तो दुकान बंद करनी पड़ी.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 25,462 कोरोना के नए मामलें सामने आए. अभी भी दिल्ली में 74941 कोरोना के एक्टिव केस हैं. अब तक 8.53 लाख लोग यहां संक्रमित हो चुके हैं.अब तक महामारी से 9830 लोगों की मौत हुई है.