Mathura Shocker: शादी के 8 साल बाद भी नहीं हुई संतान, मदद लेने तांत्रिक के पास पहुंची महिला; झाड़-फूंक के बहाने कर दिया रेप
(Photo Credits Pixabay)

Naujheel Tantrik Rape Case: यूपी के मथुरा (Mathura News) से एक शर्मनाक खबर सामने आई है, जहां नौझील इलाके में एक 35 वर्षीय महिला के साथ तांत्रिक ने घिनौनी वारदात (Rape) को अंजाम दिया है. महिला ने पुलिस (UP Police) को बताया कि उसने संतान सुख पाने के लिए एक तांत्रिक से मदद मांगी थी, लेकिन तांत्रिक ने उसका शोषण किया. एसपी (ग्रामीण) सुरेश चंद्र रावत (SP Suresh Chandra Rawat) ने बताया कि पीड़िता शादीशुदा है और उसे आठ साल से कोई संतान नहीं थी. शनिवार को वह 45 वर्षीय तांत्रिक मुश्ताक अली (Tantrik Mushtaq Ali) के पास गई, जिसने उसे यह कहकर बुलाया कि वह किसी तांत्रिक विधि से उसे संतान सुख दिला सकता है. लेकिन तांत्रिक ने वहां महिला के साथ जोर जबरदस्ती कर रेप किया.

ये भी पढें: उप्र : मथुरा में महिला सिपाही से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाने का आरोपी दरोगा निलंबित

आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज, तलाश शुरू

पीड़िता ने पुलिस को पूरी घटना बताई और उसके बयान के आधार पर मुश्ताक अली के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी फिलहाल फरार है और पुलिस (Mathura Police) उसकी तलाश कर रही है.

एसपी रावत ने कहा कि इस मामले में तेजी से कानूनी कार्रवाई की जा रही है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. उन्होंने सभी से अपील की है कि ऐसी घटनाओं में चुप न रहें और तुरंत पुलिस से संपर्क करें.

महिलाओं की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

इस घटना से इलाके के लोगों में रोष है और महिलाओं की सुरक्षा ( Women Safety News) पर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस ने आसपास के इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है और लोगों से सहयोग मांगा है ताकि आरोपियों को जल्द पकड़ा जा सके.

विशेषज्ञों का मानना ​​है कि सामाजिक जागरूकता (Social Awareness) और ऐसे मामलों में पुलिस की त्वरित कार्रवाई से ही महिलाओं को सुरक्षा मिल सकती है और अपराधियों को सजा मिल सकती है.