भारतीय रेलवे तेजी से वंदे भारत एक्सप्रेस के नेटवर्क को बढ़ाने का कार्य कर रहा है. इसी के साथ, रेलवे देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन और वंदे मेट्रो चलाने की भी तैयारी कर रहा है. इस वित्तीय वर्ष में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन और वंदे मेट्रो को लॉन्च किया जाएगा. वंदे मेट्रो ट्रेन मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई जैसे महानगरों को आसपास के छोटे शहरों और इलाकों से कनेक्ट करने का काम करेगी.
जनवरी 2024 में दौड़ेगी वंदे मेट्रो!
पहली वंदे मेट्रो ट्रेन जनवरी या फरवरी 2024 में आने की उम्मीद है. वंदे मेट्रो 12 कोच वाली ट्रेन होगी, जिसका इस्तेमाल कम दूरी की यात्रा के लिए किया जाएगा. वंदे भारत मेट्रो ट्रेन हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाली स्वदेशी ट्रेन है. इसकी टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.
पहली वंदे मेट्रो ट्रेन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इसकी शानदार डिजाइन और आधुनिक सुविधाओं की झलक देखी जा सकती है. यह ट्रेन मेट्रो के मुकाबले और ज्यादा सहूलियत देने वाली है. वीडियो में दिखाया गया है कि वंदे मेट्रो ट्रेन का इंटीरियर बेहद आकर्षक और आरामदेह है. चौड़ी सीटें, बड़ी खिड़कियां, एलईडी लाइटिंग और पर्याप्त लेग स्पेस यात्रियों को एक सुखद सफर का अनुभव दिलाएंगे.
🚨 Vande Metro is getting ready. New mode of transport in India. pic.twitter.com/TZIG8n186H
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) January 3, 2024
वंदे मेट्रो ट्रेन का फॉर्मैट वंदे भारत ट्रेन से एकदम अलग होगा. यह 100 किलोमीटर से कम दूरी वाले शहरों के बीच चलाई जाएगी। यह दो शहरों के बीच 4 से 5 चक्कर लगाएगी। रेल मंत्री ने कहा कि वंदे मेट्रो ट्रेन दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगी.
वंदे भारत के स्लीपर कोच को चालू वित्तीय वर्ष में शुरू किया जाएगा. वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें चलने से यात्रियों को लंबी यात्रा के दौरान राहत रहेगी. वो आराम से सोते हुए आराम से अपनी यात्रा को पूरा कर सकेंगे.