अकोला, महाराष्ट्र: देश के ज्यादातर हिस्सों में तेज बारिश हो रही है. बारिश के चलते कई जगहों पर भारी नुकसान की घटनाएं भी सामने आ रही है. अब ऐसी ही एक घटना महाराष्ट्र के अकोला जिले से सामने आई है. जहांपर बालापुर में स्थित के प्राचीन ऐतिहासिक किले का भाग ढह गया. ये किला सैकड़ों साल पुराना है. दूर दराज से लोग इसे देखने के लिए आते है. गनीमत है की जब किले का भाग गिरा तो उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.यह किला हजारों वर्षों पुराना माना जाता है और वर्तमान में गंभीर जर्जर स्थिति में है. इससे पहले भी इसी किले के दो अन्य हिस्सों में दरारें और गिरावट दर्ज की जा चुकी है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @WebduniaMarathi नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Dongri Building Collapse: मुंबई के डोंगरी इलाके में 4 मंजिला बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरा, कोई हताहत नहीं, मलबा हटाने का काम जारी; VIDEO
अकोला जिले का ऐतिहासिक किले का बुर्ज गिरा
अकोल्यातील शेकडो वर्षे जुना ऐतिहासिक किल्ल्याचा एक बुरुज कोसळला, अनेक लोक थोडक्यात बचावले; व्हिडिओ व्हायरल#akola #fort #maharashtranews #viral #viralvideo pic.twitter.com/zuVagSVNFg
— Webdunia Marathi (@WebduniaMarathi) July 25, 2025
बारिश बनी दीवार गिरने की वजह
इस घटना के पीछे प्रमुख कारण के तौर पर क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश को माना जा रहा है. बुर्ज की दीवारें काफी पुरानी और कमजोर हो चुकी थीं, जिससे भारी बारिश के दबाव को वे सहन नहीं कर सकीं और गुरुवार सुबह लगभग साढ़े 11 बजे भरभरा कर ढह गईं.
बड़ा हादसा टला
किले के चारों तरफ लोहे की बैरिकेडिंग की गई थी, जिसकी वजह से हादसे के समय कोई व्यक्ति पास नहीं था. इसी वजह से इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई. हालांकि यह घटना एक चेतावनी है कि जल्द ही उचित संरक्षण नहीं किया गया तो भविष्य में गंभीर हादसे हो सकते हैं.इस किले के दोनों ओर पुराने बालापूर शहर और कासारखेड, गाजीपुर तहसील की ओर जाने वाले प्रमुख मार्ग हैं. ऐसे में किले की दीवारों का गिरना न केवल ऐतिहासिक नुकसान है, बल्कि लोगों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकता है.
लोगों ने की पुरातत्व विभाग से अपील
इस घटना के बाद क्षेत्र के नागरिकों ने पुरातत्व विभाग और प्रशासन से इस किले के संरक्षण की मांग की है. उनका कहना है कि यह केवल एक ऐतिहासिक धरोहर नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है, जिसे बचाना ज़रूरी है.













QuickLY