Unlock 1: ओडिशा सरकार ने की सख्ती, राज्य के 11 जिलों में दो दिन पूरी तरह से रहेगा लॉकडाउन
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Photo Credit- ANI)

भुवनेश्वर: कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट के बीच अर्थव्‍यवस्‍था को पटरी पर लाने के लिए देश में अनलॉक 1 (Unlock 1) लागू है. इस बीच ओडिशा सरकार (Odisha govt) ने एक बड़ा फैसला लिया है. ओडिशा में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने राज्य के 11 जिलों को जून महीने में हर शनिवार और रविवार को पूरी तरह से बंद रखने का आदेश दिया है. इस दिन केवल जरूरी सेवाओं को ही छूट दी गई है. सरकार के इस आदेश से साफ हो गया है कि जून के महीने में 8 दिन लोग पूरी तरह से घरों में ही रहेंगे.

इस संबंध में आदेश जारी करते हुए ओडिशा सरकार ने कहा है कि राज्य में केंद्रपाड़ा,भद्रक, पुरी, नयागढ़, खोरदा, गंजम, जाजपुर, कटक, जगतसिंहपुर, बालासोर और बालंगीर जिलों में हर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान सिर्फ आपातकालीन सेवाओं को ही काम करने की इजाजत दी जाएगी.

महीने में 8 दिन लोग पूरी तरह से घरों में ही रहेंगे-

मुख्यमंत्री ने बताया, शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक 10 घंटे का कर्फ्यू रहेगा. इस तरह एक महीने में करीब 300 घंटे राज्य में कर्फ्यू लगा रहेगा. इस दौरान कोई भी सड़क पर नहीं निकल सकेगा. सीएम का मानना है कि इन पाबंदियों से राज्य में कोरोना संक्रमण का ख़तरा कुछ हद तक कम होगा.

बता दें कि ओडिशा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. गुरुवार को 143 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,388 हो गई है. ओडिशा में अब तक 1,325 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,054 है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ओडिशा में अब तक 1,59,567 लोगों की जांच की जा चुकी है. राज्य में अब तक 7 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है.