Pet Dog Beaten By Servant In Versova: लिफ्ट में घुसते ही पालतू कुत्ते को नौकर ने जमकर पीटा, वर्सोवा की घटना का वीडियो आया सामने;VIDEO
Credit-(Instagram,palfoundation.in)

Pet Dog Beaten By Servant In Versova: जानवरों के साथ कभी कभी काफी निर्दंयता की घटनाएं सामने आती है. ऐसी ही एक घटना मुंबई के वर्सोवा से सामने आई है. जहांपर एक नौकर ने लिफ्ट के अंदर पालतू कुत्ते को जमकर पीटा.घर में काम करने वाले नौकर ने अपार्टमेंट की लिफ्ट में एक पालतू कुत्ते को बेरहमी से पीटा. यह पूरा मामला बिल्डिंग की CCTV फुटेज में रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.यह पालतू कुत्ता वर्सोवा की निवासी श्रियांशी जैन का बताया जा रहा है.वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक को कुत्ते को उसके गले के पट्टे से मारते हुए और बाद में लिफ्ट से बाहर निकालते समय लात मारते हुए देखा जा सकता है.

इस वीडियो को देखने के बाद मालकिन भी पुलिस स्टेशन पहुंच गई और नौकर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने की खबर सामने आई है. इस वीडियो को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर palfoundation.in नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: पुणे की सोसाइटी में श्वान के साथ क्रूरता, जमकर डंडे से पीटा, बेजुबान हुआ अपाहिज, एनिमल वेलफेयर एक्टिविस्ट ने दर्ज की FIR

पालतू कुत्ते की नौकर ने की पिटाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhir Kudalkar (@sudhirkudalkar)

वीडियो के साथ मैसेज

वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा,''यह क्रूरता हमें याद दिलाती है कि जानवरों पर अत्याचार कहीं भी हो सकता है, चाहे वह कितनी भी सुरक्षित जगह क्यों न हो. यह सिर्फ मेरे कुत्ते के लिए नहीं, बल्कि उन सभी बेजुबान जानवरों के लिए है जो खुद के लिए कुछ नहीं कह सकते. हमें उनका आवाज बनना होगा.

लोगों से सावधानी बरतने की अपील

वीडियो पोस्ट करनेवाले यूजर ने लोगों से अपील की है कि वे अपने पालतू जानवरों की देखभाल के साथ-साथ यह भी जांचते रहें कि घरेलू नौकर या आसपास के लोग उनके साथ कैसा व्यवहार करते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं से सतर्क रहना जरूरी है.

पुलिस की कार्रवाई

वर्सोवा पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी नौकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने कहा कि'श्रियांशी जैन थाने में मौजूद हैं और हम उन्हें शिकायत दर्ज करने में मदद कर रही हैं. इस बर्बर कृत्य पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.