The Sabarmati Report: धीरज सरना के निर्देशन में 2002 में गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में हुई आगजनी की घटना पर आधारित फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई. फिल्म रिलीज होने के बाद गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Yogi (CM Adityanath) और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (DCM Brajesh Pathak) फिल्म "'द साबरमती रिपोर्ट' देखने के लिए फीनिक्स पलासियो मॉल पहुंचे.
सीएम योगी के बाद बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता भी फिल्म देखने की योजना बना रहे हैं. जानकारी के अनुसार कार्यकर्ताओं के लिए फ्री टिकट की व्यवस्था की गई है. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश की तरह यूपी में भी यह फिल्म टैक्स फ्री की जा सकती है. एक दिन पहले ही इस मांग को लेकर विक्रांत मेसी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. यह भी पढ़े: मध्य प्रदेश में ‘The Sabarmati Report’ के टैक्स फ्री किए जाने पर अभिनेता विक्रांत मैसी ने आभार जताया
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक फिल्म "'द साबरमती रिपोर्ट' देखने के लिए फीनिक्स पलासियो मॉल पहुंचे। pic.twitter.com/1n1j9vki4z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2024
बताना चाहेंगे कि अभिनेता विक्रांत मैसी की फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट" ने पहले दिन 1.69 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं विकेंड की बात करें तो शनिवार को फिल्म ने 2.62 करोड़ रुपये की और रविवार को 3.74 करोड़ रुपये की कमाई की.