कोटा (राजस्थान), पांच मार्च: राजस्थान के बारां जिले में सड़क दुर्घटना के बाद घटनास्थल को खाली करा रहे 30 वर्षीय कांस्टेबल की शनिवार को एक दुर्घटना में मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मौके को खाली कराने में जुटे पुलिसकर्मियों की जीप को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि एक हेड कांस्टेबल घायल हो गया. Rajasthan: राजस्थान में सूडानी महिला के शरीर में छिपाकर रखी गई 862 ग्राम हेरोइन बरामद.
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार तड़के किशनगंज-बारां राष्ट्रीय राजमार्ग पर पार्वती नदी पर बने पुल पर हुई. किशनगंज के सर्किल इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ने बताया कि ट्रक की टक्कर में ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार 35 वर्षीय हेमराज गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए.
उन्होंने बताया कि पुलिस घटनास्थल को खाली करा रही थी और दुर्घटना में शामिल वाहनों को हटवा रही थी, उसी दौरान एक अन्य ट्रक ने पुलिस जीप को टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि हादसे में कांस्टेबल विनोद चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हेड कांस्टेबल राजेन्द्र घायल हो गए.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे के वक्त दोनों पुलिस अधिकारी जीप के भीतर थे. कांस्टेबल चौधरी हनुमानगढ़ के रहने वाले थे.
पुलिस ने शनिवार को दोनों शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने दोनों दुर्घटनाओं के संबंध में अलग-अलग मामले दर्ज कर लिये हैं. अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनाओं में घायल तीन लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)