Video: नोएडा के डीएम के 'ट्विटर एक्स' हैंडल से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी करनेवाला गिरफ्तार, डीएम ने ही दर्ज करवाई थी शिकायत
Credit -ANI

Video: ट्विटर एक्स पर नोएडा के डीएम के हैंडल से कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में एक आरोपी को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पिछले दिनों कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक पोस्ट की थी, उसी पोस्ट पर इस आरोपी ने डीएम का अकाउंट हैक करके राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी की थी.

जिसके बाद काफी हंगामा मच गया था. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसको लेकर डीएम के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन भी किया था. इसके बाद गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने खुद इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके आधार पर  एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. ये भी पढ़े :राहुल गांधी पर ‘अनुचित’ पोस्ट को लेकर कांग्रेस ने गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी पर निशाना साधा, कार्रवाई की मांग की

राहुल गांधी पर टिप्पणी करनेवाला गिरफ्तार 

जानकारी के मुताबिक़ आरोपी पिछले 6 साल से नई दिल्ली स्थित उत्तरप्रदेश राज्य सुचना केंद्र में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम कर रहा था. डीएम की शिकायत के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए दो टीमें बनाई गई थी. आरोपी को कुछ ही देर में गिरफ्तार किया गया. आरोपी का नाम सोहन सिंह है और वह अलीगढ के अतरौली का रहनेवाला है, फिलहाल आरोपी दिल्ली के बुराड़ी में रहता था.

जानकारी के मुताबिक़ आरोपी सोहन सिंह ने पुलिस को बताया की उच्च अधिकारियों के निर्देश पर वह जिलाधिकारी के ट्विटर एक्स हैंडल को चल रहा था, पिछले तीन महीनों से वह अपने मोबाइल से डीएम का अकाउंट चला रहा था और उसी अकाउंट से अपना अकाउंट भी चला रहा था. आरोपी का कहना है की उसने गलती से अपने हैंडल की बजाएं डीएम के अकाउंट से पोस्ट कर दी.