Agra Shocker: शर्मनाक! ताजमहल घूमने आई विदेशी पर्यटक से सेल्समैन ने की अश्लील हरकत, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Credit-(Pixabay)

आगरा, उत्तर प्रदेश: आगरा के ताजमहल को देखने के लिए रोजाना हजारों पर्यटक देश विदेश से पहुंचते है. कई बार पर्यटकों के साथ ऐसी हरकत होती, जिसके कारण आगरा शहर का नाम खराब हो जाता है. ऐसी ही एक घटना सामने आई है. यहांपर चेक रिपब्लिक की 30 साल की एक विदेशी महिला ताजमहल घूमने के लिए पहुंची थी. इस महिला को देखकर सेल्समैन ने गंदे गंदे इशारे किए और छेड़छाड़ की.

बताया जा रहा है की इस सेल्समैन ने इस महिला को देखकर अपनी पैंट की जिप खोल दी और फिर प्राइवेट पार्ट दिखाते हुए महिला को देखकर अश्लील इशारे करने लगा. इस घटना के बाद महिला काफी डर गई और उसने पुलिस स्टेशन में जाकर इस घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया.ये भी पढ़े:VIDEO: ताजमहल के रॉयल गेट पर विदेशी पर्यटकों ने बनाई डांस रील, प्रशासन ने कहा,’ गाइड की भूमिका होने पर होगी कार्रवाई’

पुलिस का बयान

ताज सुरक्षा के एसीपी सैयद अरीब अहमद ने दी जानकारी देते हुए बताया की दोपहर डेढ़ बजे के करीब महिला ताजमहल से आगरा किले की तरफ जाने लगी. पश्चिमी गेट की पार्किंग पर अपने साथियों का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान आरोपी करण राठौर वहां खड़ा था. उसने महिला को देखकर अश्लील हरकते शुरू कर दी और महिला को देखकर अपनी पैंट की जिप खोली और फिर प्राइवेट पार्ट निकालकर दिखाने लगा. इसके बाद महिला ने विरोध किया, तो वह हट गया. इसके बाद फिर उसने वही हरकत की.

इसके बाद महिला ने पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज करवाई.एसीपी ने बताया कि इलाके से सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और आरोपी को पकड़ लिया गया. अधिकारी ने बताया कि महिला ने रविवार को आरोपी की पहचान की. जिसके बाद आरोपी को जेल भेजा गया है.

महिला को जबरन छूने की भी कोशिश की

इस घटना ने एक बार फिर शहर को शर्मसार किया है. बताया जा रहा है की इस दौरान आरोपी ने महिला को छूने की भी कोशिश की. रोजाना सैकड़ों विदेशी पर्यटक आगरा में ताजमहल देखने के लिए पहुंचते है. ऐसे में इस तरह की हरकत होना सुरक्षा पर भी सवाल खड़े करता है. बताया जा रहा है की इस घटना को लेकर पुलिस ने भी महिला से माफ़ी मांगी है.