Car Fire Video: ठाणे से पहले नासिक हाइवे पर सोमवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग लगते ही कार सड़क पर ही धू-धूकर जलने लगी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कार पूरी तरह से जल रही है.
नासिक हाइवे पर कार में लगी
हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ. दमकल विभाग और पुलिस ने समय रहते घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और स्थिति को नियंत्रित किया. इस घटना के कारण हाइवे पर कुछ समय के लिए जाम लग गया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. यातायात में रुकावट के बाद प्रशासन ने जाम को जल्दी से हटा लिया. यह भी पढ़े: Video: लखनऊ में चलती कार में लगी आग, बीच सड़क पर मची अफरा तफरी, कार सवारों ने बाहर निकलकर बचाई खुद की जान
कार में लगी आग
Car engulfed in flame before Thane at Nashik Highway. Traffic impacted. Shot by me! Luckily no casualty. pic.twitter.com/OWmlHlyaxk
— Mumbai Nowcast (@s_r_khandelwal) December 30, 2024
फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार में आग कैसे लगी. लेकिन संभावना जाहिर किया जा रहा है कि आग शोर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी .