Dombivli MIDC Fire Video: मुंबई से सटे ठाणे के डोंबिवली में एमआईडीसी इलाके में करीब एक महीने पहले भीषण आग लग गई थी. जिस हादसे में कई लोगों की जान गई थी और 60 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे. डोंबिवली के एमआईडीसी इलाके में एक बार फिर से एक केमिकल फैक्ट्री में आगलग गई. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिलने के बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद है. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार आग डोंबिवली में MIDC फेज दो क्षेत्र में एक केमिकल कंपनी में लगी है. हालांकि आग आग कैसे लगी. अब तक वजहों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन मौके पर अफरा- तफरी की माहौल है. हादसे के बाद मौके पर दमकल विभाग के साथ ही स्थानीय पुलिस मौजूद है. यह भी पढ़े: Mahad MIDC Fire Video: महाड के एमआईडीसी में मल्लक स्पेशलिटी फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद
एमआईडीसी इलाके में लगी आग:
#dombivli डोंबिवली पुन्हा हादरली, महिन्याभरातच MIDC मध्ये दुसरा भीषण स्फोट, पाहा अंगावर शहारे आणणारे फोटो #FireNews https://t.co/pjZWZA5fjd
— ABP माझा (@abpmajhatv) June 12, 2024
MIDC में लगी आग:
#WATCH | Thane, Maharashtra: A fire breaks out in a chemical factory in Dombivli. Fire tenders reach the spot. Further details awaited. pic.twitter.com/S17sGeyf3k
— ANI (@ANI) June 12, 2024
पिछले महीने जो डोंबिवली के एमआईडीसी इलाके में आग लगी थी. सबसे पहले फैक्टरी में बॉयलर फटा. इसके बाद फैक्ट्री में आग लग गई. आग की लपटे धीरे-धीरे पूरे फैक्ट्री में फ़ैल जाने से अंदर काम करने वाले फंस गए थे.